दुनिया भर में कोरो ना वायरस का कहर अभी भी जारी है, इस जानलेवा वायरस ने अब तक लाखो लोगो की जान ले ली है वहीं हमारा देश भी इस चुनौती से जी जान से लड़ रहा है।
कोविड 19 नामक इस वायरस से कोई भी अछूता नहीं है, हाल ही में खबर आई है कि ज़ी न्यूज का एक सदस्य कोरॉना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है।
इसकी पुष्टि ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की है साथ ही कुछ तस्वीरे साझा की है जिसमें डीएनए के पोस्टर के साथ बैकग्राउंड में हरे पर्दे देखे जा सकते है जिनका प्रयोग वीएफएक्स और वीडियो एडिटिंग के लिए किया जाता है।
सुधीर चोधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा एक वैकल्पिक सुविधा की स्थापना। मैं आज रात एक छोटे से स्टूडियो से डीएनए की मेजबानी करूंगा। @ZeeNews टीम के एक सदस्य ने COVID का परीक्षण सकारात्मक किया है। सुरक्षा उपायों के अनुपालन में, हमारे परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है। लेकिन शो तो चलना ही चाहिए। 9 पर मिलते हैं!
Setting up an alternative facility. I’ll be hosting DNA from a smaller studio tonight. ONE member of the @ZeeNews team has tested COVID positive. In compliance with safety measures,our premises are being sanitised. But the show must go on. See you at 9! pic.twitter.com/nEkecmiyMQ
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) May 15, 2020
आपको बता दे कि, जी न्यूज के चीफ एडिटर सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल में मामला दर्ज किया गया। यह एफआईआर 11 मार्च 2020 के डीएनए शो में दिखाए गए एक कार्यक्रम को लेकर दर्ज हुई। आरोप है कि इस कार्यक्रम में सुधीर चौधरी ने जिहाद चार्ज का जिक्र कर समझा रहे हैं।
सुधीर चौधरी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि “11 मार्च 2020 को, टीवी चैनल जी न्यूज ने डीएनए कार्यक्रम प्रसारित किया. आरोपी ने अपना प्रोग्राम पेश किया, जिसमें मुस्लिम धर्म को का अपमान किया गया।”
एफआईआर में कहा गया है कि 11 मार्च के सुधीर चौधरी के डीएनए कार्यक्रम का मुख्य मुद्दा जिहाद चार्ट था। इस कार्यक्रम में उन्होंने दर्शकों को समझाया कि इसका मतलब क्या होता है और जिहाद के कितने प्रकार होते हैं।
ऍफ़आईआर में आगे कहा गया है कि सुधीर चौधरी ने अपने 11 मार्च के शो में दर्शकों को अलग-अलग जिहाद को लेकर एक कथित विश्लेषण बताया। जिसे कुछ इस तरह से पेश किया गया कि, उसकी न सिर्फ इस्तेमाल की गई भाषा के लिए बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति अपमानजनक व्यवहार के लिए भी अलोचना हुई। चौधरी के खिलाफ केरल में 7 मई को नॉन बेलेबल सेक्शंस में ये मामला दर्ज किया गया है।