ज़ी न्यूज़ के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर रवीश कुमार का बयान

जी न्यूज़ के 28 मीडियाकर्मियों के कोविड 19 से संक्रमित होने की ख़बर सुनी। अच्छा नहीं लगा। सभी के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। इस वक्त उनके परिवार के सदस्य भी तनाव और घबराहट में होंगे। उन सभी की चिन्ता है। भरोसा रखना चाहिए कि सब जल्दी ठीक होगा।

आगरा से भी पत्रकार साथियों के संक्रमित होने की ख़बर ने चिन्ता में डाला था। उम्मीद है वे सभी अब ठीक हो चुके होंगे।

मीडियाकर्मी अपनी तरफ़ से खूब सावधानी बरतें। इस वक्त बहादुरी का एक ही मतलब है। सावधानी और सुरक्षा। इससे कोई समझौता न करें। उन्हें भी सतर्कता में ढील नहीं देनी है जो बाहर नहीं जा रहे हैं।

इस महामारी में आफिस जाने वालों में हो सकता है कि यह भावना आ जाए कि कुछ नहीं होगा। बस यहीं से हमारी सतर्कता कमजोर पड़ने लगती है। सफ़ाई और देह से दूरी बरतने में कोई संकोच न करें।

यह सही है कि कोई कब तक करे, यह भाव मन में आ सकता है। जब भी यह भाव आए, अपने मन को याद दिलाइये कि अब हमेशा करना है। कोरोना योद्धा वह है जो पहले खुद सतर्क है। एक बार फिर से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

आपको बता दे कि, टीवी चैनल इंडिया टुडे के लिए काम करने वाली एक पत्रकार ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि, ज़ी न्यूज़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 66 पहुंच चुकी है। हालांकि इससे पहले 28 कर्मचारियों के संक्रमित होने की बात सामने आई थी।

साभार: रवीश कुमार के फेसबुक वाल से लिया गया आर्टिकल