‘दंगल’ फिल्म से जबरदस्त पहचान बनाने वाली जायरा वसीम ने कुछ दिनों पहले टिड्डियों को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इसे अल्लाह का अजाब बताया था. अपने इस ट्वीट को लेकर जायरा वसीम काफी ट्रोल भी हुई थीं और उन्होंने इंस्टाग्राम व ट्विटर से अपना एकाउंट भी डिलीट कर दिया था.
जायरा वसीम के इस ट्वीट को लेकर पाकिस्तानी कनाडाई पत्रकार तारिक फतेह ने उन पर निशाना साधा था और कहा था, “भारतीय मुस्लिम अभिनेत्री जायरा वसीम अल्लाह के प्रकोप का शिकार होने पर अपने ही देशवासियों का मजाक उड़ा रही हैं. देखें उन्होंने किस तरह से टिड्डियों के आ’तंक की व्याख्या की है.”
“So We sent upon them the flood and locusts and lice and frogs and blood: Signs openly self explained: but they were steeped in arrogance- a people given to sin”
-Qur’an 7:133
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) May 27, 2020
जायरा वसीम ने ट्रोल होने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है, साथ ही उन्होंने तारिक फतेह के ट्वीट का जबरदस्त जवाब भी दिया है. जायरा वसीम ने तारिक फतेह के लिए एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं अब एक्ट्रेस नहीं हूं.
जायरा ने तारिक फतेह के जवाब में नोट लिखा, “मैं भी यह मानती हूं कि यह क्रोध और अभिशाप है जैसे दावे करना जब दुनिया कई चीजों से गुजर रही है, काफी असंवेदनशील है…हर चीज जो कुरआन में लिखी है, वह केवल इसलिए नहीं कि पढ़कर पीछे छोड़ दिया जाए, बल्कि अपनी जिंदगी के लिए सही राह बनाने के लिए है.”
https://t.co/3ZsfR3nhUK pic.twitter.com/sz8hlpFLvZ
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) June 1, 2020
जायरा वसीम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया है. कोई भी राय, चाहे वो अच्छी हो या बुरी मेरे इरादों की वास्तविकता को बताती है. ये मेरे और मेरे रब के बीच है और इस चीज की व्याख्या करने नहीं जा रही हूं. मैं केवल अल्लाह के प्रति जवाबदेह हूं, उनकी बनाई हुई चीजों की तरफ नहीं.
दुनिया पहले से ही नफ’रत और कट्ट’रता जैसी कई मुश्किल चीजों से गुजर रही है. और कम से कम हम यह कर सकते हैं कि हम इसे ज्यादा न बढ़ाएं. और जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं कि जब भी हम सच्चाई जानना चाहते हैं तो हम इसे विनम्रता के साथ चाहते हैं. बाकि अल्लाह बेहतर जानता है. अल्लाह हमारी रक्षा करे और हमें सारी मुसीबतों से बचाए. और हां, अब मैं एक्ट्रेस नहीं हूं.”