आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम अब भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अक्सर देश के अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं. फिल्मों को अलविदा कहने के अपने फैसले को लेकर एक्ट्रेस को जहां कुछ लोगों ने सपोर्ट किया था तो वहीं कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी.
को’रोना वाय’रस जैसी महामा’री से देश उबर नहीं पाया था कि कई राज्यों को टिड्डियों का आ’तंक भी झेलना पड़ रहा है. टिड्डियों का दल राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे कई जगहों पर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है.
ऐसे में फिल्मों को अलविदा कह चुकीं जायरा वसीम अपने एक ट्वीट को लेकर काफी सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, टिड्डियों के हम’ले को लेकर जायरा वसीम ने ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने कुरान के एक आयत को शेयर किया था. जिसमें उन्होंने भारत में टिड्डियों के हम’ले को चेताव’नी और इंसान के कर्मों का फल बताया था.
जायरा वसीम के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. बाद में उन्होंने अपने इस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया था. अब इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट को डिलीट कर दिया है. दरअसल 27 मई को जायरा वसीम ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भारत में टिड्डियों को हमले को अल्लाह का कहर बताया था.
इसके बाद जायरा वसीम काफी सुर्खियों में आ गईं और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम को डिलीट कर दिया. बता दें, एक्ट्रेस, जायरा वसीम तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने साल 2019 में एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया था और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात का ऐलान किया था. एक्ट्रेस जायरा वसीम आखिरी बार प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आईं थीं.
बता दें इससे पहले जायरा वसीम, भारतीय पहलवान बबीता फोगाट के साथ भी ट्विटर पर जं’ग छिड़ी थी. दरअसल, बबीता फोगाट ने लगातार आ रहे धम’की भरे ट्वीट्स पर रिएक्शन देते हुए लिखा था कि ‘मैं जायरा वसीम नहीं हूं, जो ड’र जाऊंगी.’
बबीता के इस ट्वीट के बाद जायरा वसीम ने भी एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होने बिना बबीता फोगाट का नाम लिए उन पर निशाना साधा था.