ज़फरुल इस्लाम के घर पहुंची स्पेशल सेल की टीम, ये कहकर किया थाने आने का इनकार

दिल्ली पुलिस की एक जांच टीम बुधवार(6 मई) शाम को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के घर पूछताछ करने के लिए पहुंची थी, जिसके बाद बुधवार को ही जफरुल इस्लाम ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को एक चिट्ठी लिखी है।

इस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि वह 72 साल के हैं और सीनियर सिटीजन हैं और हृदय रोगी भी हैं इसके अलावा वह बीमार भी रहते हैं। जफरुल इस्लाम ने अपनी चिट्ठी  में 160 सीआरपीसी का हवाला देते हुए यह कहा है कि 65 साल से ज्यादा के शख्स को पुलिस जांच या पूछताछ करने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं ले जा सकती।

उन्होंने लिखा, क्योंकि अभी लॉकडाउन चल रहा है और वह हाइपरटेंशन के भी मरीज हैं, लिहाजा वह पुलिस स्टेशन जांच में सहयोग के लिए नहीं आ सकते। जफरुल इस्लाम ने इस चिट्ठी में यह भी कहा कि वह अपने घर पर दिन के समय में पूछताछ के लिए मौजूद हैं।

विवादित पोस्ट करने पर दर्ज है देशद्रोह का केस

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 2 मई को देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। विवादित फेसबुक पोस्ट लिखने के कारण दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की थी।

दरअसल, जफरुल इस्लाम ने बीती 28 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखी थी। इसमें लिखा था कि जो अत्याचार हो रहे हैं, अगर हिंदुस्तान के मुसलमानों ने इसकी शिकायत अरब देशों में कर दी तो हिंदुस्तान में जलजला आ जाएगा।

हालांकि उन्होंने 1 मई को अपनी फेसबुक पोस्ट के लिए माफी मांगी थी। इसके बाद 2 मई को स्पेशल सेल ने वसंत कुंज निवासी कौशल कांत मिश्रा की शिकायत के आधार पर आयोग अध्यक्ष के खिला’फ देशद्रो’ह का मामला दर्ज कर लिया।

कौशल कांत मिश्रा ने शिकायत में कहा था कि अल्पसंख्यक आयोग के पोस्ट से सां’प्रदायिक सौ’हार्द्र खराब हुआ है। दो समुदायों के बीच जान-बूझकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है।

स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्ट के बाद भाजपा ने जफरुल के इस्तीफे की मांग की थी। हिंदू सेना ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी।