देश में लगातार बढ़ रही बे’रोजगारी को लेकर युवाओं में खा’सी ना’रा’जगी है. सरकार भी इस बेरो’जगारी को लेकर कोई खास प्रबंध नहीं कर पा रही है. हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा कर सत्ता में आए प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं को नि’राश किया है. पहले से बेरो’जगारी की मा’र झे’ल रहे युवाओं के लिए कोरो’ना संक’ट और मु’सीबत ले आया. वहीं वैश्विक महा’मा’री कोरो’ना वाय’रस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते देशभर में लाखों’-करोड़ों की तादा’द में नौकरियाों में क’मी आई है.
फलस्वरूप देश का युवा सरकार से वि’मुख होकर वि’रोधा’त्मक शै’ली अपना रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी ने मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह मनाने का फैसला किया है. बीजेपी हर साल प्रधानमंत्री का जन्मदिन ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाती है. यह सेवा सप्ताह 14 से 20 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, वृद्धजनों की बीच फल वितरण के साथ अन्य सेवा के काम करते नजर आएंगे. तो वहीं देश के युवाओं ने इस सप्ताह को बेरोजगार सप्ताह मनाने का आह्वान किया है. इसकी शुरूआत आज से हो चुकी है. ट्विटर पर #बेरोजगार_सप्ताह का ट्रें’ड जारी है
17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी अपना 70वां जन्मदिन मनाएंगे. इस मौके पर देश के युवा राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएंगे.बता दें, देश में बेरो’जगारी को लेकर युवा लगातार सोश’ल मीडिया पर अपनी आवा’ज उठा रहे हैं, लेकिन पिछले कई समय से उनकी सु’ध लेने वाला कोई नहीं मिला.
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि देशभर में कोरो’ना का’ल में बेरोजगारी बढ़ी है, कांग्रेस नेता का कहना है कि युवाओं को काम नहीं मिल रहा है. वो रोजगार की तलाश में दर-दर भ’टकने को मजबूर हैं.इसलिए कांग्रेस पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने जा रही है.
देशभर में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने जा रही है. पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर जहां बीजेपी कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, प्लाजमा डोनेशन कैम्प, वृद्धजनों की बीच फल वितरण के साथ अन्य सेवा के काम करते नजर आएंगे. वहीं कांग्रेस इस दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी.