विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा कि यूरोप में हा’लात में सुधार होने के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण से फै’लने वाली महामारी दुनिया भर में अभी और ज्यादा प्रकोप ब’रपाएगी। सोमवार को टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रविवार तक अमेरिका और दक्षिण एशिया के 10 देशों से करीब 75 प्रतिशत मा’मले संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को रिपोर्ट की गई है। हालांकि दुनिया के कुछ देशों से सकारात्मक रुझान आ रहे हैं।
10 दिनों में 1 लाख से ज्यादा संक्रमण के मा’मले रिपोर्ट
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि पिछले 10 दिनों में 100,000 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमण के मा’मले रिपोर्ट किए गए हैं। रविवार तक 136,000 मा’मले थे जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। टेड्रोस ने कहा कि अफ्रीकी देशों में संक्रमण के मामले अब भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें लगातार नये इलाके जुड़ते जा रहे हैं जहां पहले संक्रमण के मा’मले नहीं थे। या उन इलाकों में 1,000 से कम मा’मले थे। उनका कहना था कि इन देशों में मुख्य भय उनके कम मा’मले ही हैं, जिनसे वे मानकों का सख्ती से पालन में ला’परवाही बरत रहे हैं।