कोरोना काल बॉलीवुड को एक के बाद एक झटके दे रहा है। एक महीने पहले जहां दिग्गज अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर का नि’धन हो गया था तो वहीं अब मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऋषि कपूर की तरह ही वाजिद खान का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे उनका आखिरी वीडियो बताया जा रहा है।
मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद- वाजिद के वाजिद खान का मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण और किडनी फेल हो जाने से निधन हो गया है। वाजिद खान के निधन की जानकारी गायक सोनू निगम ने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ सभी को दी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर वाजिद को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया।
अक्षय कुमार से प्रियंका चोपड़ा तक और सलमान खान से अमिताभ बच्चन तक ने संगीतकार को सोशल मीडिया पर याद किया और शोक जाहिर किया। वहीं इस बीच वाजिद खान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया। वीडियो में वाजिद अस्पताल में नजर आ रहे हैं, वहीं इस वीडियो को उनका आखिरी वीडियो भी बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वाजिद खान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो में वाजिद, सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का गाना ‘हुड़ हुड़ दबंग दबंग’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये वीडियो ताजा है या फिर पुराना इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
"साजिद भाई के लिये तो एक ही गाना गाऊंगा-
रहे मैदान..लागे चट्टान..मन बलवान..आओ..हुड हुड दबंग दबंग…."
वाजिद भाई का ये आखिरी गाना..🙏RIP
VC- आल्टर वीडियो#SajidWajid #RIPWajidKhan #wajidbhai #dabang #WajidKhanDemise #WajidKhan #Sajid_wajid pic.twitter.com/yVph0vRAXQ— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) June 1, 2020
गौरतलब है कि एक महीने पहले निधन के बाद ऋषि कपूर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो में ऋषि कपूर को एक शख्स गाना सुना रहा था, वहीं अभिनेता उस शख्स को जिंदगी के मूल मंत्र दे रहे थे। उस वीडियो को ऋषि का निधन के पहले का वीडियो बताया गया था, लेकिन वो वीडियो काफी पुराना निकला था।