बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी (vishal dadlani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। विशाल आए दिन अपने ट्वीट के माध्यम से सुर्खियों में बने रहते हैं।
अभी कुछ देर पहले को’रोना वारियर्स को सलाम करते हुए तीनो सेनाओं ने कोरोना वरियर्स को सैल्यूट करने का फैसला किया और उनपर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की। जिसके बाद विशाल ने फूल बरसाने की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
विशाल ददलानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘फाइटर जेट डॉक्टरों को सलाम कर रहे हैं, जबकि डॉक्टरों को यह कहने के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है कि उनके पास पर्याप्त पीपीई नहीं है। हमारी शानदार फोर्सेस को PR का हिस्सा बना दिया गया है।
श्रमिकों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए पैसे लिए जा रहे हैं। समाधान के बजाय भुगतान करना पड़ रहा है।’ विशाल ददलानी का ये ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया और वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
एक यूजर ने विशाल ददलानी को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘प्लीज इस नफरत को रोकें। आपसे विनती करता हूं कि ऐसा न करें। इससे किसी का भला नही होने वाला है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अपनी आंखे खोलो और लोगों के चेहरों की खुशी देखो। छोटी-छोटी चीजें काफी बदलाव लाती हैं।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘विशाल भैया आपने चश्मा गलत पहना है एक बार चश्मा बदलकर देखो नजारा अलग दिखेगा।’ बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे भारत में 17 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है।
को’रोना वारियर्स को सलाम करते हुए तीनो सेनाए अपने-अपने अंदाज से कोरो’ना वरियर्स को सैल्यूट करते हुए नजर आईं। इस बात की घोषणा खुद प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने की थी। उन्होंने कहा था कि देश की तीनों सेनाएं आने वाले 3 मई को को’रोना वॉरियर्स के सम्मान में कुछ विशेष करेंगी।