बीच मैदान में सबके सामने विराट ने अनुष्का को लगाया गले और कर दिया किस, वायरल हो रही फोटोज…

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के खेला जा रहा पहला टेस्‍ट मैच विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्‍ट मैच है. वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 12वें भारतीय क्रिकेट बन गए हैं.

विराट कोहली ने इस मैच में 45 रन का स्कोर किया.

श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को मैच शुरू होने से पहले मैदान पर बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्‍तान कोहली का सम्‍मान किया. भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने उन्‍हें 100 नंबर की खास कैप दी.


इस दौरान कोहली के साथ मैदान पर उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा की मौजूद थीं. जबकि उनका परिवार स्‍टैंड में मौजूद था.


कोहली ने कहा कि यह मेरे लिए खास अवसर है. मेरी पत्‍नी और मेरा भाई यहां मौजूद हैं. कोहली ने सभी का शुक्रिया अदा करने के बाद पत्‍नी को गले लगाया और प्‍यारभरा किस किया

इस दौरान दोनों ने एक दुसरे को गले भी लगाया