पाकिस्तान के वनडे और टी20 कप्तान बाबर आजम ने भारतीय रन मशीन विराट कोहली से तुलना पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी। बाबर ने सोमवार यानी 18 मई को कहा, ‘‘दोनों अलग तरह के खिलाड़ी है और उनसे मेरी तुलना करना सही नहीं है। मुझे लगता है कि अगर आप तुलना नहीं करेंगे तो यह अच्छा होगा। मैंने कहा है कि वह अलग तरह के खिलाड़ी है, मै अलग तरह का खिलाड़ी हूं।’’
बाबर ने कहा, ‘‘मैं केवल अच्छी बल्लेबाजी करने का प्रयास कर रहा हूं और जब भी मैं मैदान में उतरता हूं तो अपनी टीम को हर बार जीत दिलाने की कोशिश करता हूं।’’
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली खुद को साबित कर चुके है जबकि 25 साल के बाबर लगातार अच्छे प्रदर्शन से तीनों प्रारूपों तेजी से आगे बढ़ रहे है। को’विड-19 महामा’री के संदर्भ ने जब बाबर से खाली स्टेडियम में खेलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पहले से इसके अभ्यस्त हैं।
पिछले सप्ताह पाकिस्तान के सीमित ओवर के कप्तान बने आजम ने कहा, ‘‘हम अन्य टीमों की तुलना में इसके बारे में बेहतर जानते है कि बिना दर्शकों के खेलना कैसा लगता है। हम पिछले दस साल से दुबई में लगभग खाली स्टेडियम में मैच खेल रहे हैं।’’कोविड-19 के कारण कई क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी संशय बरकरार है।
बाबर ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप के बारे में मुझे यकीन है कि आईसीसी कोई निर्णय लेने से पहले सब कुछ ध्यान में रखेगा। पीसीबी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह इंग्लैंड का दौरा तभी करेंगे जब सुरक्षा को लेकर 110 प्रतिशत सुनिश्चित होंगे।’’
बाबर ने 26 टेस्ट में 1850, 74 वनडे में 3359 और 38 टी20 में 1471 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका औसत 45.1, वनडे में 54.2 और टी20 में 50.7 है। दूसरी ओर, विराट ने 86 टेस्ट में 53.6 की औसत से 7240, 248 वनडे में 59.3 की औसत से 11867 और 82 टी20 में 50.8 की औसत से रन बनाए हैं।
साभार: जनसत्ता