दिल्ली पु’लिस को गृह मंत्रालय से मिले आदेश, विदेशी जमा’तियों पर होगी…

देशभर में मौजूद विदेशी जमातियों की मु’श्किलें बढ़ी सकती हैं. दिल्ली पुलिस की क्रा;इम ब्रांच कड़ी का;र्रवाई कर सकती है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, देशभर के अलग-अलग राज्यों में मौजूद विदेशी जमा;तियों पर भी कानू;नी कार्रवाई हो सकती है. दिल्ली पुलिस दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होकर दूसरे राज्य लौटे विदेशी ज़मा’तियों पर का’र्रवाई कर सकती है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस को इस संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश मिले हैं.

निजामुद्दीन मरकज़ से 100 के लगभग विदेशी जमाती पश्चिम बंगाल गए थे, लेकिन पश्चिम बंगाल की सरकार ने अब तक विदेशी जमा’तियों पर कोई कानू’नी का’र्रवाई नहीं की है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस इन 100 के करीब विदेशी ज़मा’तियों को नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने बुलाएगी.  गृह मंत्रालय के जरिये दिल्ली पुलिस सभी राज्यों से जानकारी जुटा रही है कि अब तक किन किन राज्यों ने जमा’तियों के खि’लाफ एक्शन लिया है, कितने जमा’ती किन-किन राज्यों में मौजूद हैं.

इससे पहले भी, दिल्ली पुलिस के निज़ामुद्दीन मरकज़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विदेशी जमा’तियों पर शिकं’जा क’सने की जानकारी सामने आई थी. उस वक्त सूत्रों ने दी जानकारी में कहा था कि दिल्ली पुलिस 916 विदेशी जमातियों के खि’लाफ चार्जशीट दायर करेगी. दिल्ली पुलिस बहुत जल्दी ही चार्जशीट दायर करेगी. विदेश से आए जमा’तियों पर वीज़ा नियमों के उल्लं’घन का आरो’प हैं. सभी के पासपोर्ट और दूसरे दस्तावेज ज’ब्त कर लिए गए हैं.

तबली’गी जमा’त के धार्मिक जलसे में शामिल होने वाले 2200 विदेशी जमा’तियों पर मोदी सरकार बड़ी का’र्रवाई की तैयारी में है. सरकार इन 2200 जमा’तियों पर 10 साल की पाबं’दी लगाने जा रही है. अब ये अगले 10 साल तक भारत नहीं आ सकेंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 47 देशों के इन विदेशी जमा’तियों को ब्लै’कलिस्ट कर दिया था. ये तबली’गी जमात के मरकज में हुए कार्यक्रम में शामिल थे.

निजामुद्दीन मरकज मा’मला

देशभर के अलग-अलग राज्यों में मौजूद विदेशी जमा’तियों पर भी दिल्ली पुलिस कानू’नी का’र्रवाई कर सकती है. दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होकर दूसरे राज्य लौटे विदेशी जमा’तियों पर भी यह एक्शन हो सकता है.