सुशांत के पापा का विडियो वायरल, बोले 25 फरवरी को बांद्रा पुलिस को बताया था वो खत’रे में है…

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने फरवरी में ही बांद्रा पुलिस को सूचित किया था कि उनके बेटे की जान को खत’रा है. इस वीडियो को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता के.के. सिंह ने खुद बनाया है और इसे समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस तरह वह इस वीडियो में बता रहे हैं कि उन्होंने पुलिस को सूचित किया था, और अब 40 दिन बाद आखिर पटना में FIR क्यों दर्ज कराई है.

इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कह रहे हैं, ’25 फरवरी, मैंने बांद्रा पुलिस को सूचना दी थी कि वह ख’त’रे में है. उसका निध’न 14 जून को हुआ और मैंने उनसे कहा कि 25 फरवरी की शि’कायत में जिन लोगों के नाम थे उनके खिला’फ कार्य’वाही करें. उसकी मौ’त के 40 दिन बाद तक कोई कार्य’वाही नहीं हुई. तो मैंने पटना में F’I’R फाइल कर दी.’

इसके बाद पटना पुलिस को F’I’R दर्ज करवाई थी, जिसकी जांच पर बिहार पुलिस कर रही हैं. मुंबई पुलिस को बिहार पु’लिस का साथ देना चाहिए. साथ ही सुशांत के पिता ने नितीश कुमार का सच के साथ ख’ड़े होने के लिए शुक्रिया भी अदा किया.

सुशांत सिंह राजपूत के परिवारवालों ने जबसे रि’या पर सुशांत को सु’साइड के लिए उक’साने का इ’ल्जाम लगाया है तबसे ये मा’मला और गहरा गया है. पुलिस ने भी अपनी तहकीकात तेज कर दी है. जहां एक तरफ बिहार पुलिस ने रिया चक्रवर्ती के बारे में कहा कि वे सुशांत सु’साइड मामले में पक’ड़े जाने के ड’र से कहीं गायब हो गई हैं. वहीं मुंबई पु’लिस ने इसका जवाब दे दिया है.

मुंबई पु’लिस ने रि’या का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड कर लिया है. मुंबई पु’लिस का कहना है कि रिया गायब नहीं हुई हैं. वे इस मामले में शुरुआत से ही पुलिस को सहयोग दे रही हैं. जब भी रिया को बुलाया गया है वे उपस्थित हुई हैं. अभी तक उन्हें बिहार पुलिस द्वारा कोई भी नोटिस नहीं मिली है. उन्होंने पहले ही सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी कि इस केस को मुंबई शिफ्ट कर दिया जाए