ड्र’ग्स मामले में NCB अब करेगी करण जौहर की पार्टी की जां’च? ये वि’डियो हुआ वाय’रल

सुशांत सिंह राजपूत डे’थ के’स में एक नया एं’गल सामने आया है। सुशांत की गर्ल’फ्रें’ड रि’या च’क्रव’र्ती की चैट सामने आई है जिसमें ड्र’ग्स को लेकर कुछ बातें कही जा रही हैं। कहा जा रहा है कि सुशांत की कॉफी में ड्र’ग्स मिलाया जा रहा था, अब ऐसा रि’या कर रही थीं? अगर रि’या कर रही थीं तो वो अपनी ‘मर्जी से कर रही थीं? या रि’या से कोई करवा रहा था? या कौन ऐसा कर रहा था? इस बात की जां’च की जा रही है।

इन सबके बीच एक पुराना वीडियो सोश’ल मी’डिया पर फिर वाय’रल हो रहा है। ये वी’डियो है करण जौहर की पार्टी का। जिसमें विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर समेत कई स्टार्स नज़र आ रहे हैं। आपको याद होगा ये वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी का’फी वा’यरल हो चुका है।

इस वीडियो को करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो पर काफी बवा’ल भी हुआ था कहा जा रहा था करण जौहर की पार्टी में स्टार्स ड्र’ग्स क’न्ज़्यू’म कर रहे थे। ख़ासतौर पर विक्की कौशल को ज्यादा ट्रो’ल किया गया था। अब रि’या की ड्र’ग्स वाली चै’ट के बाद ये वी’डियो सोश’ल मी’डिया पर फिर वाय’रल हो रहा है। लोग विक्की कौशल समेत पूरी बॉलीवुड एंड’स्ट्री को जम’कर को’स रहे हैं।

आपको बता दें कि इस वी’डियो पर विक्की और करण पहले ही सफाई दे चुके हैं। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में विक्की ने कहा था, ‘हम सब जानते थे कि वो वीडियो शूट हो रहा है हम सब जानते थे कि करण वीडियो बना रहा है। इतना ही नहीं वीडियो शूट होने से पांच मिनट पहले करण की मां वहां मौजूद थीं’।

एक्टर ने कहा, कई बार आप स्टार होने की कीमत चुकाते हैं। लोग बिना सोचे समझे ये अंदाजा लगा लेतें हैं कि ये तो स्टार है इसने तो ये किया ही होगा’। वहीं राजीव मसंद से बातचीत में करण ने सफाई दी थी,’वहां इडस्ट्री के सभी बड़े स्टार मौजूद थे जो पूरे हफ्ते क’ड़ी मे’हनत करते हैं और फिर वीकेंड में इन्जॉय करते हैं।

अगर वहां ड्र’ग्स पा’र्टी चल रही होती तो मैं क्यों ये वी’डियो अपलोड करता? मैं पा’गल नहीं हूं। जहां हम पा’र्टी कर रहे थे वहां मेरी मां भी मौजूद थीं। वो सिर्फ एक फै’मिली टाइप पा’र्टी थी जहां हम सब अच्छा वक्त बिता रहे थे’।