लखनऊ में विका’स दुबे गो’लीकां’ड में हर दिन नए-नए खु’लासे हो रहे हैं. पु’लिस की जां’च में एक नई जानकारी यह सामने आई है कि वि’कास दुबे ने अपनी पत्नी को घ’टना से पहले बता रखा था कि वो घ’टना की रात मोबाइल पर देखती रहे कि गांव में क्या चल रहा है.
जां’च में पता चला है कि बिकरू गांव में विकास दुबे के मकान में करीब आठ सीसीटीवी कैमरे लगे थे. इन कैमरों का एक्सेस विकास दुबे और उसकी पत्नी रिचा दुबे के मोबाइल पर भी था. सूत्र बताते हैं कि विकास ने पत्नी को घ’टना से पहले बता रखा था कि वो घ’टना की रात मोबाइल पर देखती रहे कि गांव में क्या चल रहा है.
विकास को खत’रा था कि उसके घर पर छा’पे’मा’री करने वाली पु’लिस उसका एन’काउं’टर भी कर सकती है. लिहाजा उसको अगर कोई खत’रा लगे तो वो अपने लोगों और कुछ एक आला अधिकारियों, नेताओं को सूचना दे दे. इसके बाद उसे अगर ज्यादा खत’रा दिखे तो वो खु’द भी भाग जाए.
सूत्रों के मुताबिक, पत्नी रिचा के मोबाइल पर सीसीटीवी एक्सेस के अलावा रिकॉर्डिंग की सुविधा भी थी. बहुत मु’मकिन है कि घ’टना के दिन उसने सब कुछ देखा हो. ये भी हो सकता है कि उसके मोबाइल पर कोई रिकॉर्डिंग भी हो. पु’लिस के लिए उसका मोबाइल बेहद अहम कड़ी साबित हो सकता है. पु’लिस इस मा’मले में हर दृष्टिकोण से जां’च कर रही है ताकि परत-दर परत विकास से जुड़ी अहम बातें सामने आ सकें.
दूसरी ओर पु’लिस को श’क है कि उसी के विभाग में कुछ लोगों ने मुख’बि’री की. फिलहाल इसकी जां’च लखनऊ आईजी के हवाले कर दी गई है. वो वाय’रल ऑडियो भी सामने आया है जिसमें शहीद सीओ, एसएसपी को बता रहे हैं कि एसएचओ विनय तिवारी उनकी बात नहीं सुनते.
कानपुर में बिल्लौर के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र के मोबाइल में मिली रिकॉर्डिंग में साफ पता चल रहा है कि उन्होंने चौबेपुर के दारोगा विनय तिवारी की शिका’यत एसएसपी अनंत देव से की थी. इसके बाव’जूद एसएसपी अनंत देव ने कोई ए’क्शन नहीं लिया. यह ऑ’डियो शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र की बेटी वैष्णवी मिश्र ने मौजूदा एसएसपी दिनेश कुमार पी को सौंपा है. बता दें कि बिकरू गांव घ’टना के बाद से द’रोगा विनय तिवारी को सस्पें’ड कर दिया गया है.