विश्व हिंदू परिषद के होशंगाबाद जिला गौ’रक्षा प्रमुख की गो’ली मा’रकर ह’त्या

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया में आपसी रं’जिश के चलते विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के जिला गौ’रक्षा प्रमुख की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी गई। होशंगाबाद जिला गौरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा (35) की करीब 10 लोगों ने क’थित तौर पर ला’ठी एवं धा’रदार ह’थियारों से हम’ला करने के बाद गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी।

पिपरिया पु’लिस थाना प्रभारी सतीश अंधवान ने शनिवार को बताया कि यह वा’र’दा’त शुक्रवार रात को करीब सात बजे उस वक्त हुई, जब विश्वकर्मा अपने दो साथियों के साथ कार से होशंगाबाद से पिपरिया लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि इसी दौरान पिपरिया में घा’त लगए बैठै 10 लोगों ने विश्वकर्मा पर पहले धा’र’दार ह’थि”यारों एवं ला’ठियों से ह’म’ला किया और बाद में गो’ली मा’र’कर उनकी ह’त्या कर दी।

अंधवान ने बताया कि विश्वकर्मा को दो गो’लि’यां लगीं। एक उनके हाथ पर लगी, जबकि दूसरी उनके दूसरे हाथ पर लगने के बाद छाती में लगी, जिससे उनकी मौ’त हो गई। उन्होंने कहा कि इस घटना में विश्वकर्मा के साथ कार में जा रहे उनके दो साथियों को भी चो’टें आई हैं।

अंधवान ने बताया कि वा’र’दा’त के बाद सभी आ’रोपी मौके से फ’रा’र हो गए। उन्होंने कहा कि इस मा’म’ले में 10 नाम’जद लोगों के खिला’फ प्रकरण द’र्ज किया गया है और उनकी त’ला’श जारी है। अभी तक किसी की भी गि’र’फ्ता’री न’हीं हुई है। ‘मा’म’ले की विस्तृत जां’च जारी है।

विश्व हिन्दू परिषद एक हि’न्दू संग’ठन है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी “आ’रए’स’एस” की एक अनुषांगिक संगठन है।विश्व हिन्दू परिषद् वीएचपी और विहिप के नाम से भी जाना जाता है।