मिस यूनिवर्स 2015 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इस बात से सहमत हैं कि सभी सितारे- चाहे वो पुरुष हों या महिला, हमेशा अच्छे दिखने के लिए दबा’व में रहते हैं.
उर्वशी ने हाल ही में मीडियो को बताया, “जब आप एक अभिनेता, एक स्टार होते हैं तो आपको फिट दिखना पड़ता है. सितारे हमेशा अच्छे दिखने के लिए दबाव में रहते हैं केवल महिला सितारे ही नहीं बल्कि पुरुष भी.”
Darling in a world full of Corona, let me be your hand sanitizer. pic.twitter.com/IQADp8Fzq8
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) June 5, 2020
इंस्टाग्राम पर 2.63 करोड़ (26.3 मिलियन) और ट्विटर पर 631.2 हजार फॉलोअर्स वाली अभिनेत्री ने कहा, “यह द’बाव मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर ट्रो’लिंग से बचने के लिए है.”
2013 में ‘सिंह साब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली रौतेला ने यह भी कहा कि डिजिटल मीडिया के नए युग में, आपको प्रेरणादायक दिखने के लिए और नका’रात्मक टिप्पणी देने वाले लोगों से बचने के लिए प्रस्तुतिकरण पर ध्यान देना होगा.
बता दें कि उर्वशी रौतेला अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. उर्वशी आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक से एक हॉ’ट और बो’ल्ड तस्वीर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जो कि इंटरनेट पर काफी वा’यरल भी रहती हैं.
80 KGS (176.37 POUNDS) GLUTE THRUST last set 🏋️♀️ Positive Mindset ✨ Stop making excuses for yourself and start taking action towards your goals. Nobody is going to accomplish them for you. Your best outcomes happen after u’ve pushed through the hardest times. Keeppressing forward pic.twitter.com/B8JpGJzGDK
— URVASHI RAUTELA🇮🇳 (@UrvashiRautela) May 31, 2020
काम को लेकर बात करें तो उर्वशी वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म ‘वर्जि’न भानुप्रिया’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में गौतम गुलाटी, अर्चना पूरन सिंह, डेलनाज ईरानी, राजीव गुप्ता और बृजेन्द्र काला, निकी अनेजा वालिया और रुमाना मोला भी हैं.