को’रोना वा’यरस लॉ’कडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। इसी बीच मजदूरों के विभिन्न सड़क हा’दसों में जा’न गंवाने की भी खबरें आ रही हैं। शनिवार को यूपी के औरेया में हुए स’ड़क हा’दसे में तो 24 प्रवासी मजदूर मौ’त का शिकार हुए। औरेया हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए यूपी सरकार के एक मंत्री ने ऐसा बयान दिया, जिसकी विपक्षी नेताओं द्वारा आ’लोचना की जा रही है।
दरअसल यूपी के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्यमंत्री उदयभान सिंह ने कहा कि ‘मजदूर खेतों से होकर चो’र-ड’कैत की तरह जा रहे हैं।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने उदयभान सिंह के इस बयान का वी’डियो सोशल मी’डिया पर शेयर किया है और उनकी आलोचना की है। राजीव शुक्ला ने लिखा कि ‘कम से कम मजदूरों को चो’र ड’कैत तो मत कहो मंत्री जी।’
कम से कम मज़दूर को चोर डकैत तो मत कहो।मंत्री जी https://t.co/bKNJNVUuQV
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) May 17, 2020
वी’डियो में दिखाई दे रहा है कि उदयभान सिंह ने कहा कि “हा’दसे में जान गंवा’ने वालों की आत्माओं को अपनी शरण में लें, लेकिन सच्चाई ये है कि उन्होंने धैर्य छोड़ा। हमने जगह जगह स्टॉल बनायी हुई हैं, जहां लोगों के खाने पीने और ठहरने की व्यवस्था की हुई है। कुछ लोग रुक रहे हैं कुछ नहीं रुक रहे। खेतों से भाग रहे हैं, ऐसे भाग रहे हैं जैसे चो’र ड’कैत। हम उन्हें बुला रहे हैं पानी पिला रहे हैं कुछ मान रहे हैं और कुछ नहीं मान रहे।”
चौधरी उदयभान के बयान पर सपा की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा, ”ये निहायत संवेद’नही’न और निं’दनीय बयान है. जनप्रतिनिधि आगरा इन मज़दूरों को खाना खिला रहे हैं तो कोई एहसान नहीं कर रहे हैं. इन्हें चो’र-ड’कैत बताना शर्मनाक है.”
औरैया में क्या हुआ था?
औरैया जिले में शनिवार सुबह ट्रक और डीसीएम मेटाडोर की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौ’त हो गयी जबकि 35 अन्य मजदूर घाय’ल हो गये. पुलिस ने बताया कि कुछ श्रमिक दिल्ली से आ रहे थे और औरैया कानपुर देहात राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के पास सुबह तीन से साढ़े तीन बजे के बीच चाय पीने के लिए रुके थे, तभी यह हा’दसा हुआ.
यह हा’दसा इतना जबरद’स्त था कि दोनों वाहन पलट कर नजदीक के एक गड्ढे में जा गिरे. म’रने वाले श्रमिकों में अधिकतर झारखंड, पश्चिम बंगाल के थे जबकि दो श्रमिक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के थे.