महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आपात सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू करने का निवेदन किया है.
उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविद -19 की समीक्षा बैठक में लॉकडाउन पर कोई भी फैसला सावधानीपूर्वक लिए जाने की अपील की है.
सीएम उद्धव ठाकरे ने चीन के वुहा’न का उदाहरण देते हुए कहा, ‘कोरो’ना के मामले मई में शिखर पर पहुंच सकते हैं. ऐसा जून-जुलाई में भी हो सकता है. मैंने पढ़ा है कि वुहा’न ने फिर से को’रोना के केस आने लगे हैं, विश्व स्वास्थय संगठन ने इसकी चेता’वनी दी है. मेरी सलाह है कि लॉकडाउन पर कोई फैसला काफी सावधानीपूर्वक लिया जाए.’
उद्धव ने कहा, ‘मैं निवेदन करता हूं कि जरूरत पड़ने पर महाराष्ट्र को केंद्रीय बल भी देना चाहिए. यहां पुलिस पर भारी दबाव है और पुलिस कर्मी भी संक्र’मित हो रहे हैं.’ महाराष्ट्र में एक हजार से अधिक पुलिस कर्मी को’रोना की च’पेट में आ गए हैं, जिसमें से 7 की मौ’त हो गई है.
मुंबई में लाखों की आबादी वाले झु्ग्गी बस्ती वाले इलाके धारावी में लगातार बढ़ता संक्र’मण सि’रदर्द बन गया है. BMC ने जानकारी देते हुए बताया कि धारावी में सोमवार को को’रोना के 57 नए केस सामने आने के बाद यहां कुल संक्र’मितों की संख्या 916 हो गई है. अभी तक धारावी में 29 लोगों की मौ’त हो चुकी है.
आपको बता दे कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर संकट का समापन अब लगभग तय है। सोमवार को ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानपरिषद की सदस्यता की उम्मीदवारी के लिए नामांकन कर दिया। इसके बाद उनका निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित होना तय है।
कांग्रेस के एक प्रत्याशी का नाम वापस लेने के बाद एमएलसी के लिए नामांकन करने वाले ठाकरे समेत सभी 9 प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने की संभावना है।