पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा मंगलवार को की गई वर्चुअल रैली में सीएम ममता बनर्जी पर निशा’ना सा’धने का टीएमसी ने जवाब दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह को याद दिलाया कि किस तरह से उनके लोगों ने कोलकाता में ईश्वर चंद विद्यासागर की मू’र्ति को तो’ड़ था और वह बंगाल की संस्कृति को पुन:स्थापित करने की बात कह रहे हैं। टीएमसी ने अमित शाह को भारत की समावेशिता के लिए खत’रा बताया।
आपको बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कोलकाता में अमित शाह का रोड शो हुआ था। इस दौरान हुई हिं’सा में विद्यासागर कॉलेज में लगी ई’श्वर चं’द विद्यासागर की मूर्ति को उप’द्र’वियों ने तो’ड़ दिया था।
जिसके बाद टीएमसी ने इस मुद्दे के लिए बीजेपी को कसूर’वार ठहराते हुए इसे बंगाल की अ’स्मि’ता के साथ जोड़ दिया था। यह हिं”सा 15 मई 2019 को हुई थी। इसके बाद 11 जून 2019 को सीएम ममता बनर्जी ने विद्यासागर कॉलेज पहुंचकर नई मू’र्ति का अना’वरण किया था।
मंगलवार को टीएमसी नेता ममता बनर्जी की वही फोटो शेयर करते हुए बीजेपी पर हम’ला किया। टीएमसी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ अमित शाह, जिन्होंने खुद इस देश की समावे’शिता को ख’तरे में डाला है, वो बंगाल की संस्कृति को पुन:स्थापित करने की बात कह रहे हैं। क्या उन्हें याद नहीं वो ममता बनर्जी ही थीं जिन्होंने विद्यासागर जी की मूर्ति को पुन:स्थापित करवाया था जिन्हें उनके आदमियों ने उनके सामने ही तो’ड़ा था। #बंगालरिजे’क्ट्सअमि’तशा’ह ‘
आपको बता दें कि आज अमित शा’ह ने पश्चिम बंगाल के लिए डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर ज’म’कर नि’शाना साधा था। अमित शाह ने कहा, “पश्चिम बंगाल देश का एकमात्र राज्य है, जहां राजनीतिक हिं’सा का का’रोबार फ’ल-फूल रहा है। जिस दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी, उस दिन कुछ ही क्षणों में ‘आयुष्मान भारत’ योजना को लागू करेगी।
मैं बंगाल की जनता को ये कहना चाहता हूं कि भले ही भाजपा को 303 सीटें देशभर से मिली है। लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण है बंगाल की 18 सीटों पर मिली वि’जय। जब जनसम्पर्क और जनसंवाद का इतिहास लिखा जाएगा तो नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा किया गया वर्चुअल रैलियां का ये प्रयोग एक विशेष अध्याय के रूप में लिखा जाएगा।”
वर्चुअल रैली में अमित शाह ने कहा, ”ममता दी आप हमारा हिसाब मांगती हो, मैं तो हिसाब लेकर आया हूं। लेकिन आप भी कल प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी सरकार का हिसाब दीजिए और कहीं बम ध’मा’कों या बंद हुई फैक्ट’रियों का नंबर मत बता दीजिएगा। भाजपा के मा’र दिए गए कार्यकर्ताओं की संख्या मत बता दीजिएगा। यूपीए ने 10 साल में एक बार 3।5 करोड़ किसानों का 60 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया, लेकिन आंकड़े कुछ और है। मोदी जी ने 9।5 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 72 हजार करोड़ रुपये पहुंचाने का काम किया है। साल हर किसान को 6 हजार रुपया पहुंचाया जा रहा है।”
गृह मंत्री ने कहा, ”जिस बंगाल में रविन्द्र संगीत की धुन सुनाई देती थी, वो बंगाल आज ब”म धमा’कों से दहल रहा है। गो”लियों की आवाज, ह’त्या’ओं और लोगों की ची’खों से सुन्न रह गया है। कौ’मी दंगों से इसकी आ’त्मा को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। मैं करोड़ों बं’गालवासियों से कहना चाहता हूं कि आपने क’म्युनिस्ट और तृण’मूल दोनों को आजमाया है। एक मौका भाजपा को दीजिए, हमारी पांच साल की सरकार के बाद बंगाल में भ्र’ष्टाचार, टोल’बाजी, घुस’पैठ, परिवार’वाद, बेरो’जगारी, आ’तं’क और हिं’सा समाप्त हो जाएगी।”