बंगाली फिल्मों की मशहूर अदाकारा और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां मां बन गई हैं। नुसरत को 25 अगस्त की रात कोलकाता के एक Neotia अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सांसद और अभिनेत्री नुसरत ने अपनी पहली संतान को जन्म दिया है।
खबरों की मानें तो एक्टर यश दासगुप्ता उन्हें अस्पताल लेकर आए थे। सोशल मीडिया पर नुसरत को फैंस बधाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यश दासगुप्ता ने इस खबर की पुष्टि की और कहा है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
इसी बीच नुसरत जहां के बेटे के जन्म के बाद निखिल जैन ने एक्ट्रेस को बधाई दी है। गौरतलब है कि नुसरत और निखिल ने तुर्की में शादी की थी लेकिन कुछ महीनों पहले नुसरत ने कहा था कि भारतीय कानूनों के अनुसार उनकी शादी अमान्य थी।
नुसरत जहां की डिलीवरी की खबर के बाद मीडिया चैनल से बात करते हुए निखिल जैन ने कहा, नुसरत के साथ मेरे मतभेद, मुझे नवजात बच्चे के जन्म की शुभकामनाएं भेजने से नहीं रोकेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उसके (नुसरत जहां) और बच्चे के लिए स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। बच्चे के जीवन में वृद्धि और समृद्ध हो। उसके साथ मेरे मतभेद मुझे नवजात शिशु के लिए शुभकामनाएं देने से नहीं रोकेंगे।’
निखिल कहते हैं, ‘मेरी प्रार्थना है कि नुसरत का बच्चा स्वस्थ रहें। उसका भविष्य समृद्ध और सुपर हो।’ निखिल ने कहा कि वह नुसरत से भावनात्मक रूप से नहीं जुड़े हैं और उनकी डिलीवरी की खबरों को लेकर उनमें किसी तरह की कोई भावना नहीं है। लेकिन वह बच्चे के उज्जल भविष्य की कामना करते हैं।
बता दें कि नुसरत के पूर्व पति निखिल जैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यह बच्चा उनका नहीं है। निखिल जैन ने नुसरत पर आरोप लगाते हुए कहा था, शादी के कुछ समय बाद ही नुसरत का रवैया पूरी तरह बदल गया। ऐसा एक फिल्म की शूटिंग के बाद से हुआ। मैंने नुसरत से कई बार अनुरोध किया था कि हमारी शादी का पंजीकरण करा लिया जाए, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी।
नुसरत जहां और बिजनसमैन निखिल जैन की शादी साल 2019 की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। उससे पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। शादी की रस्में तुर्की में हुईं जहां परिवार और दोस्त ही मौजूद रहे। हालांकि पिछले साल से नुसरत का नाम बंगाली अभिनेता और बीजेपी नेता यश दासगुप्ता के साथ जुड़ रहा है। लेकिन दोनों ने इस रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है।