TMC में शामिल हुई पत्नी तो BJP सांसद ने भेज दिया तलाक का नोटिस

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी सुजाता मंडल के विरोधी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के बाद उन्हे तलाक का नोटिस भेजा है। सुजाता मंडल खान हा’ल ही में बीजेपी छो’ड़ टीएमसी में शामिल हुई थी।

खान के वकील ने परस्पर सहमति से तलाक का नोटिस भेजा है और विवाह संबंध तो’ड़ने के लिए उसमें कई मसले गिनाए गए हैं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि, वह मेरा प्यार था। वह मेरी राजनीति नहीं थी। मैं अब तृणमूल कांग्रेस को तो’ड़ने के लिए 24 घं’टे काम करूंगा।

सौमित्र खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने उन्हें अपनी बेटी की तरह माना। उन्होंने कहा कि, तलाक का नोटिस भेजने के बाद मैं केवल भाजपा के लिए काम करूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे खि’लाफ व्यक्ति सुजाता है या कोई और।

साथ ही उन्होने ट्वीट किया,”मैं उनसे अनुरो’ध करूंगा कि वह ‘खान’ सर नेम का इस्तेमाल बं’द कर दें। वहीं सुजाता मंडल ने कहा कि पार्टी ब’दलने में पति-पत्नी का रि’श्ता कहां से आ गया। मैं साफ करना चाहती हूं कि मैंने सौमित्र का बु’रा कभी नहीं चाहा, वो अपनी जिंदगी में खुश रहें बड़ी तरक्की करें यही चाहती हूं। वो मुझे पत्नी मानें या ना मानें मैं अब भी उन्हें अपना पति मानती हूं, उनके नाम का सिंदूर मेरे माथे पर है।

टीएमसी में शामिल होने पर उन्होने कहा,”मैंने राज्य में पार्टी को ऊपर लाने का काम किया था लेकिन अब भाजपा में कोई इज्ज़त नहीं है। एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मु’श्किल था।’ उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सिर्फ TMC से भ्र’ष्ट नेताओं को अपनी पार्टी में ले कर अपनी पार्टी बनाने की कोशिश कर रही है। मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के लिए काम करना एक महिला के तौर पर मेरे लिए ज्यादा सम्मानजनक होगा।