संघ लोक सेवा आयोग अपनी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए हर साल देश को कई बेहतरीन आईएएस व आईपीएस अधिकारी दे रहा है। बीते सात साल में यूपीएससी 2015 बैच की आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर खान की जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रही। लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन में पहले दोनों की लव स्टोरी, राजस्थान कैडर में आकर प्रेम विवाह, यहीं पर तलाक और बाद में दूसरी शादी। इनकी कहानी से इतर अगर बात करें तो 2015 बैच के आईएएस अधिकारी अंसार अहमद शेख की सक्सेस स्टोरी भी कम रोचक नहीं है।
आईएएस अंसार शेख एडीएम कूच बिहार
SHAIKH ANSAR AHAMAD वो शख्स हैं, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में 361वीं रैंक के साथ यूपीएससी पास कर डाली थी। वो भी अपने पहले ही प्रयास में। ऑटो चालक के इस बेटे की राह परिवार की आर्थिक तंगी ने खूब रोकी, मगर इसने हिम्मत नहीं हारी। नतीजा, आज हम सबके सामने है कि अंसार शेख बतौर आईएएस अधिकारी पश्चिम बंगाल कैडर में सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में अंसार शेख पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एडीएम हैं।
आईएएस शेख अंसार अहमद इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव
यूपीएससी 2015 बैच के आईएएस अफसर शेख अंसार अहमद की साल 2022 में हम चर्चा इसलिए कर रहे हैं कि ये भी उन आईएएस की लिस्ट में स्थान पाते हैं, जो सोशल मीडिया स्टार हैं। इन्हें इंस्टाग्राम पर 3 लाख 49 हजार लोग फॉलो करते हैं। इनकी भी सोशल मीडिया खूब वायरल होती हैं।
7 घंटे में 40 हजार लाइक
आईएएस अंसार शेख के सोशल मीडिया पर छाए रहने का अंदाज से सहज लगा लिजिए कि इन्होंने 10 अक्टूबर 2022 को अपनी पोस्ट की, जिसे महज 7 घंटे में 40 हजार लोगों ने लाइक किया। लुक्स के मामले में अंसार किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं। साथ ही लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं।
कौन हैं आईएएस अंसार शेख
आईएएस अधिकारी अंसार शेख अहमद मूलरूप से महाराष्ट्र के जालना जिले के शेलगांव के रहने वाले हैं। अंसार शेख के पिता योनस शेख अहमद ने ऑटो चलाकर उनको पढ़ाया। आईएएस अंसार शेख पत्नी का वाजिया अंसारी बताया जाता है।
पिता पहुंचे टीसी कटवाने बेटा लाया 91 प्रतिशत
आईएएस अधिकारी अंसार शेख अहमद की जिंदगी से एक प्रेरणादायक किस्सा जुड़ा है। परिवार की परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देकर पिता योनस खान अपने बेटे अंसार की टीसी कटवाने स्कूल पहुंच गए थे, मगर टीचर की समझाइश पर माने। बाद में यही बेटा 12वीं बोर्ड में 91 प्रतिशत अंक लेकर आया। अंसार ने पुणे के स्नातक किया और फिर यूपीएससी की तैयारियों में जुट गए।