भारत में जहां चीनी एप टिकटॉक का जनता विरोध कर रही हैं वहीं नेता और सरकार इस पर अपने अकाउंट बना रहे हैं. भारत-चीन के बीच बढ़ते त’नाव के मद्देनज़र पिछले कुछ दिनों से रैमन मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता सोनम वांगचुक के बायकॉट मेड इन चाइना के वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
इस अभियान से ना सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स मिलिंद सोमन जैसे लोग जुड़े हैं बल्कि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी टिकटॉक जैसे चाइनीज एप का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं.
गौरतलब है कि 10 अप्रैल तक लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली चार एप्स में से टिकटॉक नंबर वन पर थी लेकिन इस बीच ट्विटर जैसे प्लैटफॉर्म्स पर टिकटॉक को बै’न करने के हैशटैग ट्रेंड होने लगे.
That frustrating moment when you trend #BoycottChineseProduct all day and later get to know @mygovindia is on Chinese App #Tiktok. 🙆🏾♂️ pic.twitter.com/zveWOBhjRz
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 7, 2020
टिकटॉक पर सां’प्रदायिकता फैला’ने के आ’रोप भी लगे. मशहूर टिकटॉकर फैजल सिद्दकी के मामले में गूगल प्ले स्टोर में टिकटॉक की रेटिंग भी गिरा दी गई.
इसी बीच कैरी मिनाटी नाम के यूट्यूबर ने टिकटॉक रोस्ट करते हुए एक वीडियो बनाया जिसने टिकटॉक वर्से’ज यूट्यूब की बहस को लंबा खींच दिया. हालांकि, यूट्यूब ने वीडियो डिलीट कर दिया था.
अब सरकार के माई गवर्नमेंट इंडिया के टिकटॉक अकाउंट को लेकर चर्चा हो रही है.
लेकिन ये इकलौता ऐसा अकाउंट नहीं है जो सरकार का आधिकारिक अकाउंट है. इसके अलावा और भी नेता व सरकारें लॉकडाउन के दौरान आधिकारिक तौर पर टिकटॉक पर एक्टिव हुए हैं. आइए एक नज़र उन अकाउंट्स पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो और कमेंट्स पर दौड़ाते हैं-
माई गवर्नमेंट इंडिया
इस अकाउंट पर 12 अप्रैल को पहला वीडियो अपलोड किया गया था और अब तक 207 वीडियो लगाए जा चुके हैं. किसी भी दूसरे अकाउंट को फॉलो ना करने वाला माई गवर्नमेंट इंडिया के टिकटॉक पर 8 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और 64 लाख व्यूज हैं. पहले वीडियो से ही आरोग्य सेतु एप का प्रचार शुरू किया गया था.
यहां समय-समय पर पीएम मोदी की मन की बात और आरोग्य सेतु एप को कितना डाउनलोड किया जा चुका है जैसी अपडेट्स दी जाती हैं.
गौरतलब है कि माई गवर्नमेंट इंडिया जनभागीदारी का एक मंच है जहां भारतीय नागरिक सरकार के केंद्रीय मंत्रालयों और उनसे संबंधित संगठनों पर अपने विचार और प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं.
इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से लेकर सिंगर मालिनी अवस्थी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन भी यहां कोरोना से जुड़ी जानाकरियां या गीत-संगीत सुनाते हैं. यहां सारा अली खान, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, कृति सेनन और विराट कोहली नफरत और अफवाहें फैलाने वाले वीडियोज को फॉर्वर्ड नहीं करने की अपील भी करते हैं. रेसलर संग्राम सिंह फिटनेस और इम्युनिटी बढ़ाने के टिप्स देते हुए नजर आते हैं.
पीआईबी
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानि कि भारत सरकार की नोडल एजेंसी पीआईबी भी टिकटॉक पर सक्रिय है. पीआईबी का आधिकारिक अकाउंट भी लॉकडाउन के दौरान ही एक्टिव किया गया है. पहला वीडियो 27 मार्च को अपलोड किया गया है. लगभघ 6 लाख फॉलोअर्स के साथ इस अकाउंट पर 120 वीडियो अपलोड किए गए हैं.
यहां क्रिकेटर विराट कोहली, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अन्नया पांडेय के वीडियोज के अलावा लव अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंसेज और कोरोना वॉरियर्स का उत्साह बढ़ाने वाले वीडियो उपलब्ध हैं.
टिकटॉक पर बैन को लेकर कोई ऑन रिकॉर्ड कोई बात करने को तैयार नहीं है. हालांकि, आईबी मंत्रालय में एक अधिकारी ने कहा है कि वे अभी इसको लेकर कोई चिंता की बात नहीं. हम देखेंगे कि भविष्य में क्या होता है. टिकटॉक ने सोशल मीडिया ट्रेंड के बाद इसकी निगरानी शुरू कर दी है.
वहीं भाजपा के नेता टिकटॉक का विरोध करते रहे हैं. 19 मई को किए गए एक ट्वीट में राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि उनके मुताबिक टिकटॉक को पूरी तरह बैन कर दिया जाना चाहिए और इसके लिए वो भारत सरकार को लिखेंगीं.
कोरोना महामारी के शुरुआती दौरा में टिकटॉक ने भारत की सौ करोड़ रुपए की मदद की थी. जिस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री व भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने टिकटॉक इंडियन हेड निखिल गांधी और टिकटॉक का धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया था.
इससे पहले 2019 में मद्रास हाईकोर्ट ने भारत सरकार को टिकटॉक बैन करने के लिए भी कहा था. हालांकि ये बैन का आदेश बाद में वापस ले लिया गया.
हालांकि मदरसा उच्च न्यायालय द्वारा 2019 में प्रतिबंध हटाए जाने के बाद भारत सरकार ने टिकटॉक के संबंध में कोई आदेश नहीं दिया है. लद्दाख में चीन-भारत विवाद के बीच इसको लेकर जनता में गुस्सा पैदा हुआ है.
अरविंद केजरीवाल और सीएमओ दिल्ली
यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके दफ्तर का आधिकारिक अकाउंट भी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान ही एक्टिव हुआ है. सीएम केजरीवाल के अकाउंट पर पहला वीडियो 28 मार्च को अपलोड किया गया था. अब तक केवल 23 वीडियो ही अपलोड किए गए हैं. ये सारे वीडियोज फेसबुक पर अपलोड की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के हैं. सीएमओ दिल्ली के अकाउंट पर 18 वीडियो उपलब्ध हैं. इस पर आने वाले हजारों कमेंट्स में ज्यादातर लोग अपनी शिकायतें और परेशानियां बता रहे हैं.
तेज प्रताप यादव
आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी सोशल मीडिया प्रेजेंस को लेकर चर्चित रहते हैं. हाल ही में उनके एक टिकटॉक वीडियो को लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना भी साधा था. ये अकाउंट वैरिफाइड तो नहीं है लेकिन इसमें तेज प्रताप यादव के क्रिकेट खेलते हुए, बांसुरी बजाते हुए, जिम करते हुए और टीवी एक्ट्रेस के साथ वीडियो बनाते हुए नज़र आ रहे हैं.
उनके अकाउंट पर अब तक 37 वीडियोज अपलोड किए गए हैं. पहला वीडियो 29 मार्च को अपलोड किया गया था जिसमें वो तपस्या में लीन नज़र आ रहे हैं.