टिड्डी को पकड़ एक शख्स ने पूछे ऐसे सवाल, मजेदार विडियो हो गया वायरल

टिड्डियों के हम’ले से किसान परेशा’न हैं। इन्हें भगाने के लिए कोई थाली बजा रहा है, तो कोई डीजे। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वा’यरल हो रहा है, जिसे देखकर मन जॉली सा हो जाएगा। दरअसल, वीडियो में एक शख्स टिड्डी से पूछता’छ करता नजर आ रहा है।

वह उससे एक-एक कर तीखे तीखे सवाल पूछ रहा है। मसलन, सही-सही बता क्या सा’जिश है तेरी भारत आने की? यही वजह है कि खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को तीन हजार से ज्यादा लाइक्स और 51 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

इसे ट्विटर यूजर @zafarabbaszaidi ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक टिड्डी भारतीय के हाथ लग गई है। अब उससे LIU (लोकल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) मामले की पूछताछ कर रही है। उम्मीद है जल्द ही उनके हम’ला करने की वजह का पता चल जाएगा। बोलेगा, जल्दी बोलेगा सब रा’ज उगलेगा!’

https://twitter.com/AzimaSyed/status/1266018062798426112?s=20

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स टिड्डी को उंग’लियों के बीच दबा’ए है। वह उससे पूछ रहा है, ‘तेरे को नहीं छोड़ूंगा मैं। सही बता क्या साजिश है तेरी यहां भारत आने की। हाथ मत जोड़, हाथ मत जोड़… सही बता क्या साजिश है तेरी भारत आने की। इत्ती सारी तदाद में आए हो तुम। तुमने हमारे सारे पेड़-पौधे नष्ट कर दिए हैं दो पांच मिनट में। पीपल खा गए हमारे मौहल्ले की तुम। भग मत, भगने की कोशिश मत कर। छोड़ूंगा नहीं तेरे को में…।’

पिछले 26 सालों में सबसे बड़ा हम’ला

भारत में इन दिनों टिड्डी दलों के हम’ले का कोहराम है। पिछले 26 सालों में टिड्डी दल का यह पहला बड़ा हम’ला है। राजस्थान में इससे फसलों को नुकसा’न पहुंचा है। अब इनका रुख पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की ओर है। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 90 हजार हेक्टेयर की हरियाली इस हम’लों में उजड़ चुकी हैं।

राजस्थान से होते हुए टिड्डियों के इस दल ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हमले किए हैं। अप्रैल के हम’ले का फसलों पर ज्यादा असर इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि अधिकतर जगह फसल कट चुकी थी और खेतों में बुआई नहीं हुई थी।