सिंगर कनिका कपूर ने कोरो’ना से ठी’क होने के बाद शेयर की इनके साथ फोटो

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पिछले दिनों कोरो’ना का शिकार हो गई थीं. दरअसल, बता दें, सिंगर कनिका कपूर लंदन से वापस लौटी थीं, जिसके बाद वह पार्टियों में शामिल हुईं. हालांकि, बाद में कनिका कपूर जब कोरो’ना पॉजिटिव पाई गईं तो उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिंगर के ऊपर जानकारी छुपाने का और जानबूझकर लोगों में इस वाय ^रस को सं’क्रमित करने का आ’रोप भी लगाया. लेकिन इन सबके बावजूद एक्ट्रेस आखिरकार इस खतरना’क वाय ^रस से उबरने में सफल रहीं.

अब हाल ही में सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने कोरोना (Corona) से ठीक होने के बाद उन्होंने अपनी पहली फोटो इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा की है. इस तस्वीर में कनिका अपने माता-पिता के साथ आराम से बैठकर चाय पीती नजर आ रही हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए कनिका कपूर ने कैप्शन में लिखा, “आपको बस एक प्यारी मुस्कान, एक प्यारा दिल और एक गर्म चाय के कप की जरूरत है.”

कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के इस फोटो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, इस समय कनिका लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. इस बात की जानकारी सिंगर ने एक पोस्ट के जरिए दी थी. साथ ही उन्होंने को’रोनो फैलाने के आ’रोप पर भी अपनी चुप्पी तो’ड़ी थी. सिंगर का यह पोस्ट भी खूब वाय’रल हुआ था.