तेलंगाना के एक हाइड्रोइलेक्ट्रि’क पावर प्लांट के अंदर पा’वर हाउस में गुरुवार देर रात आ’ग लगने से 9 लोग उसके अंदर ही फंस गए हैं। तेलंगाना-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर स्थित इस प्लांट में आ’ग लगने के बाद ही रेस्क्यू’ ऑप’रेशन शुरू कर दिया गया था, जिसके बाद 10 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, श्रीसैलम बांध पर मौजूद इस अंडरग्राउंड पावर प्लांट की यूनिट-1 में रात 10:30 बजे शॉ’र्ट सर्किट की वजह से आ’ग लगी।
श्रीसैलम हाइड्रोइलेक्ट्रिक बांध के लेफ्ट बैंक के पावर स्टेशन में लगी आ’ग। घ’टना की सूचना मिलते फायर स्टेशन मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 10 लोगों को निकाल लिया गया, करीब 9 लोगों के फं’से होने की आशंका है। रात साढ़े 10 बजे यूनिट 1 में आ’ग लग गई। शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हाद’सा हुआ बताया जा रहा है। आ’ग को देखते हुए प्लांट की पावर सप्लाई को का’ट दिया गया। यह बांध कृष्णा नदी पर बना हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घ’टना पर दुख प्रकट करते हुए राहत कार्यों की समीक्षा की है।
बताया गया है कि नेशनल डिजा’स्टर रिस्पॉन्स फो’र्स (एनडीआरएफ) की एक टीम फिलहाल अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुटी है। उन्हें बचाने के लिए कुरनूल जिले के अतमाकुर फा’यर स्टेशन की एक टीम भी मदद कर रही है। जिन 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया, उनमें से 6 की हालत गं’भीर है और उन्हें श्रीसैलम में ही अस्प’ताल में भ’र्ती किया गया है।
तेलंगाना सरकार में मंत्री जी जगदीश्वर रेड्डी के मुताबिक, आ’ग लगते ही पाव’र प्लांट की बिजली सप्लाई को का’ट दिया गया। हम सिंगारेनी कोल खदान में काम करने वाली टीम की मदद भी ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें इन हाला’त से निपटने का अनुभव हो सकता है। फिलहाल हमारे लिए अंदर फं’से लोगों को निकालना प्राथमिकता है।