अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट ट्रंप को खुलेआम कहा: ‘आपको नवंबर में वोट आउट कर देंगे’

अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट का एक ट्वीट इस वक्त तेजी से वायरल  हो रहा है। 29 मई को किए गए इस ट्वीट को सिर्फ दो दिनों के अंदर 2 मिलियन यानी 20 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

इसे ट्विटर पर करीब 4 लाख से ज़्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। यह टेलर स्विफ्ट का अब तक का सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाला ट्वीट बन गया है। ख़ास बात है कि टेलर ने अपने इस ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तं’ज कसा है।

ट्वीट में ऐसा क्या है

टेलर ने अपने ट्वीट में अमेरिका में हालिया नस्ली’य घट’नाओं को लेकर ट्रंप के खिला’फ़ अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, ‘नस्लि’यता और व्हाइट सुप्रीमेसी में पूरी प्रेसीडेंसी को झोकने का बाद, अब आप हिं’सा की धम’की देने से पहले नैतिकता की बात कर रहे हैं? ,

‘वेन द लू’टिंग स्टा’र्ट, शू’टिंग स्टार्ट’।? हम आपको नवंबर में वोट आउट कर देंगे।’ आपको बता दें कि ट्रेलर की यह प्रतिक्रिया ट्रंप के ट्वीट के बाद आई है।  billboard.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पांच घंटे में इस ट्वीट को एक मिलियन से अधिक लाइक मिल गए थे।

ट्रंप का बयान

अमेरिका में इस वक्त हिं’सा फैली हुई है। पुलिस हिरा’सत में एक अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड (46) की मौ’त पर शुरू हिं’सा पर काफी बवा’ल मचा हुआ है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ‘वेन द लू’टिंग स्टा’र्ट, शू’टिंग स्टा’र्ट’ नारे का प्रयोग किया।

इस नारे का प्रयोग साल 1967 में मियामी के पुलिस ऑफ़िसर वॉल्टर ने किया था। उन्होंने फ्लोरिडा में हुई हिं’सा के लिए इसका प्रयोग किया था। जिसका बहुत विरो’ध भी हुआ था। ट्रंप के इस ट्वीट का भी काफी विरोध हो रहा है। हालांकि, इसे अब हटा लिया गया है।

इस मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि इसका गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने कहा कि जब लू’टपाट शुरू होती है तो पुलिस गो’ली चलाती है और नि’र्दोष लोग म’रते हैं। हालांकि, अमेरिका में अब इस मा’मले पर विरो’ध प्रदर्शन जारी हैं।