ताली-थाली पर मोदी की आलोचना करने वाले बीजेपी विधायक को नोटिस

भाजपा ने सीतापुर सदर से विधायक राकेश राठौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने राठौर से अनुशासनहीनता के आरोप में एक सप्ताह में जवाब मांगा है।

माना जा रहा है कि पिछले दिनों उनके ऑडियो वायरल होने को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। इसमें उनकी कुछ टिप्पणियां अनुशासनहीनता के दायरे में आती हैं। सोनकर ने बताया कि काफी दिनों से राठौर के खिलाफ पार्टी विरोधी कृत्य करने की शिकायतें मिल रहीं थीं।

राठौर को एक सप्ताह के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण देना होगा। सूत्रों के मुताबिक राठौर के दो दिन पहले सीतापुर जेल में बंद सपा नेता मो. आजम खां से मिलने की जानकारी नेतृत्व को मिली थी। यह भी सामने आया था कि वह पहले भी आजम से मिले थे। राठौर के खिलाफ लोकसभा चुनाव में भी पार्टी नेतृत्व से शिकायतें हुई थीं।

कोरोना के विरुद्ध जनजागरण अभियान के दौरान भी राठौर के खिला’फ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को शिकायतें मिलीं थीं। इन अभियानों के दौरान विधायक ने उच्च पदस्थ नेताओं के खिलाफ  सार्वजनिक रूप से टिप्पणियां कर उनका माखौल भी उड़ाया था।

राठौर की बदायूं के भाजपा नेता जेपी साहू के साथ बातचीत का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को वा’यरल हो गया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कथित रूप से आलोचनात्मक टिप्पणी की है.

ऑडियो विधायक राठौर ने कथित तौर पर कोरोना वायरस के संबंध में लोगों से ताली, घंटी और प्लेट बजाने को गलत बताया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस ऑडियो में कथित तौर पर यह कहते हुए उनकी आवाज सुनी जा सकती है, ‘क्या आप ताली बजाकर को’रोना वा’यरस भगा दोगे? आप मूर्खता के रिकॉर्ड तोड़ रहे हो. क्या कोरोना शंख बजाने से चला जाएगा. आपके जैसे लोग मूर्ख हैं. वे आपका रोजगार ले लेंगे.’