पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मु’स्लिम समुदाय के लोगों ने हिं’दुओं के एक मंदिर पर हम’ला किया, उसके कुछ हिस्सों में आग लगा दी, साथ ही कई मूर्तियों को भी खंडित कर दिया। हालात पर काबू पाने में जब पुलिस वि’फल रही तो पाकिस्तान रें’जर्स के जवानों को बुलाया गया। इस घ’टना को लेकर एबीपी माझा के पत्रकार चंद्रकांत शिंदे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा से सवाल किया था। पत्रकार के इस सवाल को लेकर अब स्वरा भास्कर ने भी जवाब दिया और तं’ज क’सते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद पर आपकी क्या राय है?
चंद्रकांत शिंदे के ट्वीट के जवाब में किया गया स्वरा भास्कर का ट्वीट सोशल मीडिया पर जम’कर सु’र्खियां बटोर रहा है। स्वरा भास्कर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, “लीजिए चंद्रकांत जी, आप गलत लोगों से प्रतिक्रिया मांग रहे थे।”
स्वरा भास्कर ने चंद्रकांत शिंदे का जवाब देते हुए लिखा, “बहरहाल, जिनका देश है उनके चुने हुए प्रतिनिधियों ने दे दी प्रतिक्रिया। वैसे मुझसे पूछें तो भगवान का घर तो’ड़ना पाप है, चाहे किसी के भी भगवान का क्यों ना हो। वैसे बाबरी मस्जिद पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है? नमस्कार।”
लीजिए चंद्रकांत जी.. आप ग़लत लोगों से प्रतिक्रिया माँग रहे थे.. बहर्हाल.. जिनका देश है, उनके चुने हुए प्रतिनिधि ने दे दी प्रक्रिया। वैसे मुझसे पूछें तो भगवान का घर तोड़ना पाप है! चाहे किसी के भी भगवान का क्यूँ ना हो। वैसे बाबरी मस्जिद पर आपकी क्या प्रक्रिया है? नमस्कार 🙏🏽 https://t.co/gDo6dy0ITy pic.twitter.com/gH5JcZdS6D
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 5, 2021
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किया। हेमंत सिंह नाम के यूजर ने स्वरा भास्कर को जवाब देते हुए लिखा, “जब खुदाई हुई तो उसमें राम मंदिर के जो अवशेष मिले, उसपर आपकी प्रतिक्रिया क्या है?” शुभम संजय नाम के यूजर ने लिखा, “बाबरी मस्जिद जिस मंदिर को तो’ड़कर बनी थी, उसपर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?”
बता दें कि गणेश मंदिर में हुई तो’ड़फो’ड़ पर पा’किस्तान के पीएम इमरान खान ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “बीते दिन भुंग में गणेश मंदिर पर हुए हमले की निंदा करता हूं। मैंने पहले ही पंजाब के आईजी से आरो’पियों को गि’रफ्तार करने और पुलिस की ला’परवाही पर त्वरित का’र्रवाई करने का आदेश दिया है। सरकार मंदिर का भी जीर्णोद्धार करेगी।”
बता दें कि चंद्रकांत शिंदे ने ट्वीट कर ऋचा चड्ढा से भी मंदिर के सिलसिले में सवाल किया था, जिसे लेकर एक्ट्रेस भ’ड़क गईं थीं। उन्होंने पत्रकार को जवाब देते हुए ट्वीट किया, “हमने क्या ठेका लिया हुआ है इनका? ये तो मू’र्ख हैं। आप अपने आप को देखिये, आपके टेलीविजन पर ना दलित बच्ची के रे’प, ना ह’त्या और न वंदना कटारिया का कोई जिक्र है।”