विवादों में घिरी स्वरा भास्कर के अब इस ट्वीट से मचा बवाल, लोगों के आने लगे ऐसे रिएक्शन

अफगा’निस्तान में ता’लिबान के क’ब्जे के बाद से ही अफरा-तफरी म’च गई है। लोग किसी न किसी तरह से अफगानिस्तान से निकलकर दूसरे देशों में जाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच अफगा’निस्तान से जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर ज’मकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें ता’लिबा’नी महिलाओं पर ज्या’दती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ता’लिबा’नियों द्वारा आम लोगों को मा’रने की भी खबरें आईं। इस मा’मले को लेकर अब स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि इसमें है’रानी की कोई बात नहीं है, ये लोग कभी नहीं बदलेंगे।

स्वरा भास्कर अपने इस ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने ता’लिबा’नियों की हरकत पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “कोई है’रानी की बात नहीं है? तें’दुआ अपने ध’ब्बे कभी नहीं बदलता है। ता’लिबान ने आतं’क के द्वारा ही सत्ता हासिल की है। ये नहीं बदलने वाले हैं। अभी हम अफगा’निस्तान से और भी भ’यानक चीजें सुनने वाले हैं।”

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमें’ट कर रहे हैं। सुष्मा चौहान नाम की यूजर ने स्वरा भास्कर के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “प’रेशान हो हिं’दुस्तान में स्वरा भास्कर। आओ कुछ दिन गुजारो अफ’गानिस्तान में। ता’लिबान पर्यटन।” रेणुका नाम की यूजर ने एक्ट्रेस का जवाब देते हुए लिखा, “तेंदुओं से ता’लिबानियों की तुलना क्यों कर रही हो।”

आशू नाम की यूजर ने स्वरा भास्कर के ट्वीट के जवाब में लिखा, “मैम मुझे नहीं मालूम, लेकिन मुझे यह लगता है कि आप केवल अटेंशन पाने के लिए ही हिं’दुओं के खि’लाफ बोलती हैं। हम पागल लोग ही आपको अटेंशन देते हैं। मैं आपसे वादा करता हूं अब मैं आपके ट्वीट पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा और आप अपना काम कृप्या जारी रखें।”

रेहान नाम के यूजर ने स्वरा भास्कर के ट्वीट के जवाब में लिखा, “पश्चिमी दुष्प्रचार के झांसे में मत आइये जो अभी भी आत्मसमर्पण को परिभाषित करने के लिए लड़खड़ा रहे हैं।” उनके इस ट्वीट के लिए पत्रकार रुबिका लियाकत व अमिश देवगन ने भी तं’ज कसा था।