सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल में गैर-जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज, एंकर ने दिया ये बयान

ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी के खिला’फ केरल में गैर-जमानती धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सुधीर चौधरी ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है।

चौधरी ने ट्वीट किया, “ये रहा मेरा पुलित्ज़र पुरस्कार, सच की रिपोर्टिंग करने के लिए, प्रशस्ति पत्र साझा कर रहा हूँ- मेरे खिलाफ केरल पुलिस द्वारा गैर-जमानती धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। असुविधाजनक तथ्यों को उजागर करने का पुरस्कार। मीडिया के लिए एक स्पष्ट संदेश…।”

एफआईआर के मुताबिक, “11 मार्च, 2020 को ज़ी न्यूज़ चैनल पर एक शो “डीएनए” प्रसारित किया गया। इस शो के दौरान आरोपी सुधीर चौधरी ने एक प्रोग्राम पेश किया जिसमें मुस्लिम धर्म को अपमा’नित किया गया।”

11 मार्च को प्रसारित हुए इस शो का हाईलाइट ‘जिहाद चार्ट’ था। अपने इस शो में सुधीर चौधरी ने दर्शकों को विस्तार से ‘जिहाद के प्रकार’ समझाए थे।”

एक अन्य ट्वीट में सुधीर चौधरी ने लिखा, “केरल पुलिस ने मेरे ख़िला’फ़ ग़ैर ज़मानती धाराओं में FIR दर्ज की है। आरोप लगाया है कि DNA में #ZameenJihad का मुद्दा उठाकर मैंने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। मेरा सवाल: क्या भारत में जिहाद का मुद्दा उठाना गुनाह है? जिहाद का नाम लिया तो जेल में डाल देंगे?”

सुधीर चौधरी के ट्विटर पर मिले जुले जवाब देखने को मिले है. वसीम अकरम त्यागी ने लिखा, ‘जमूरे तिहाड़ी जिहाद का मुद्दा उठाना बिल्कुल भी गलत नही है। बिल्कुल सही है,लेकिन जिहाद की जो परिभाषा तूने बताई थी वह गलत है। यह गलती मुस्लिम धर्म गुरुओं की रही है कि वे तेरे चैनल पर डिबेट करने आते हैं।अगर वे तुझे कुछ देर बैठाकर तेरे मन की भ्रांतियां दूर करते तो तू ऐसी गलती न करता.’

आचार्य साहिल ने लिखा, ‘साउथ की पुलिस दुष्ट बहुत होती है, बचकर रहना तिहाड़ी..!!!

अभी मेरा एक केरलियन दोस्त बता रहा था कि केरला पुलिस चमगादड़ की तरह उल्टा लटका कर पूछताछ करती है, नहीं मने बता रहे हैं बस..!!!’

एक यूजर ने लिखा, ‘समय के साथ साथ बुरी ताक़तें हावी होने का प्रयास कर रही हैं। सुधीर भाई का साथ दे सभी हिंदू मिल कर।‘

ट्रू इंडियन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अब ये सवाल और जवाब तो पहले वहां हाजिर हो जाओ और 2-4 दिन की (डंडा पेलाई) रिमांड के बाद जब कोर्ट में जज साहब पूछेंगे तब उन्हें देना। और हाँ ये टवीटर पर भी ज्यादा हेट स्पीच वाली बातें मत करना वरना ये एकाउंट भी न सस्पेंड हो जाये कहीं। अब तो जेल में चक्की पीसींग एंड पीसींग…’