‘पति BCCI की टीम का कैप्टन, पत्नी जिहादियों के बॉलीवुड टीम की कैप्टन’ संपादक ने दिया विवादित बयान

पाताल लोक वेब सीरीज को लेकर शुरू में अनुष्का शर्मा की खूब तारीफ मिली थी। इसकी तुलना नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स और अमेजॉन प्राइम पर पहले आई सीरीज मिर्जापुर से की जा रही है।

हालांकि, अब कुछ लोग इस वेब सीरीज का विरो’ध भी कर रहे हैं। पहले गाजियाबाद से राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने फिल्म का विरोध किया था और अब सुदर्शन चैनल के संपादक और मालिक सुरेश चव्हाणके ने फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अनुष्का शर्मा को जिहादी तक बता दिया।

सुरेश चव्हाणके ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पति बीसीसीआई के क्रिकेट टीम का कैप्टन, पत्नी ISI के जिहादी टीम की कैप्टन। आखिर यह जोड़ी क्या-क्या गुल खिला रही हैं? क्या विराट कोहली के सहमति के बगैर अनुष्का शर्मा हिंदू विरो’धी षड्यं’त्र कर रही हैं?’’

उन्होंने अनुष्का के जिहादियों के बॉलीवुड टीम का कैप्टन भी बताया। सुरेश चव्हाणके ने साथ में एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘क्या विराट के सहमति के बिना ही अनुष्का ने अपनी कुतिया का नाम सति सावित्री रख दिया?’’

सुरेश चव्हाणके के इस ट्वीट के बाद लोग उन पर भड़’क गए। एक यूजर ने कहा, ‘‘बकवास कर रहा है। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और सुदर्शन टीवी को तत्काल हमेशा के लिए बै’न कर देना चाहिए।’’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘कुछ तो शर्म करो विराट कोहली देश के खेलता हैं ओर देश के लीए अपना सब कुछ लगता है और आप उसकी पत्नी पर आ’रोप लगाते हैं।’’

एक यूजर ने कहा, ‘‘पद्म श्री सम्मानित व्यक्ति हैं। मोदी सरकार के द्वारा सम्मान किया गया हैं। कृपया सम्मान करें। रा’जनीति ना करें। इस व्यक्ति का काम केवल हिंदू मुस्लिम करना हैं। सुरेश चव्हाणके देश को तो’ड़ने का काम करते हैं।’’

इससे पहले भाजपा सांसद अनिल अग्रवाल ने इस बात पर विरो’ध जताया कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल बगैर इजाजत के किया गया। उन्होंने कोहली को अनुष्का से तला’क लेने की हिदायत तक दे डाली।

एक वकील ने वेब सीरीज पर एतराज जताते हुए कोहली की पत्नी के खिला’फ नोटिस जारी किया था। उसमें लिखा गया था कि सीरीज में जाति को लेकर टिप्पणियां की गई हैं। इस पर गु’स्साए भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने तो अनुष्का के खिला’फ रासुका लगाने की मांग तक कर डाली थी।