बीजेपी सांसद ने उठाया सवाल, कहा: ‘चीन ने हमारी कितनी जमीन कब्ज़ाई, राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर…’

अपने बेबाक अंदाज और विवादित बयानों के लिए मशहूर बीजेपी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर चीन के साथ तनातनी को लेकर मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया। स्वामी ने पूछा कि सरकार को बताना चाहिए कि चीनी सेना ने लद्दाख में भारत की कितनी जमीन पर कब्जा कर लिया?

उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं पीटीएस (PTs) से पूछता हूं कि क्या राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर यह छिपाना सही है कि चीनी सेना ने लद्दाख में हमारी कितनी जमीन पर कब्जा कर लिया है। स्वामी इससे पहले भी कई बार चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय भूमि पर कब्जे का दावा करते रहे हैं।

बताते चलें कि हाल ही में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच विवादित इलाकों में सैनिकों के पीछे हटने का समझौता हुआ था। इस मौके पर सरकार जहां इसे अपनी उपलब्धि करार दे रही थी तो स्वामी देपसांग घाटी में जारी रार पर सवाल उठा रहे थे। स्वामी, लगातार भारत सरकार पर चीन के साथ विवाद को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने इससे पहले गोगरा पोस्ट पर हुए पीछे हटने की कार्रवाई की खबरों को छल करार देते हुए कहा था कि सरकार को चीन के प्रति आक्रामक रवैया अपनाना चाहिए और जवाबी कार्रवाई की धमकी देकर उन्हें देपसांग दर्रे से खदेड़ देना चाहिए। साथ ही वह पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकातों पर भी सवाल उठाते रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देपसांग में भारत और चीन की सेनाएं तंबू लगाकर युद्ध के मोर्चे पर तैनात हैं। इसके अलावा डेमचोक में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। सेना का कहना है कि जल्द ही चीन के साथ इस मामले पर भी बातचीत करके सेनाओं को पीछे करने पर सहमति बनेगी।

स्वामी ने हाल ही में दावा किया था कि चीनी सेना, अक्साई चीन के इलाके में सैन्य हवाई अड्डे का निर्माण कर रही है। साथ ही वह पाकिस्तान को सैन्य बुनियादी ढांचा स्थापित करने में भी मदद कर रहा है। बीजेपी नेता ने इन मामलों पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा था कि सरकार को बताना चाहिए कि वह इसके लिए क्या तैयारी कर रही है।