किसान की बेटी दिल्‍ली पुलिस में बनी दरोगा, अब Youtube पर सिखा रहीं एग्जाम की तैयारी

ऐसी कई सरकारी नौकरियां है जिसमें सालों साल मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती , लेकिन असली योद्धा वो ही होता है जो परीक्षा में अपनी असफला के लिए जिम्‍मेदार पुरानी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ता है और सफलता हासिल करता है। दिल्‍ली पुलिस की सब-इंस्‍पेक्‍टर मोनिका पूनिया भी ऐसी ही एक मिसाल हैं। हरियाणा के किसान पिता की बेटी मोनिका पूनिया ने अपनी कड़ी मेहनत से सब-इंस्‍पेकटर तो बनी ही साथ ही वो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए दूसरों को परीक्षा की तैयारी करवा रही हैं।


बेटी को दरोगा की ड्रेस में देखकर पिता की भर आईं आंख

मोनिका के पिता के अलावा उनके चाचा दादा सभी किसान हैं अपने परिवार में पहली और अकेली मोनिका हैं जो सरकारी नौकरी वो पुलिस म‍हकमें के ज्‍वाइन कर अपने परिवार को गौरान्वित किया है।मोनिका का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें गांव के खेत में काम कर रहे पिता के सामने मोनिका जब पुलिस यूनिफार्म पहनकर पहुंची तो उनके पापा की आंखे नम हो गई और बोले बेटी के कंधे पर स्‍टार देखकर दिल खुश हो गया। मेरी बेटी ने लट्ठ गाड दी।

गांव में लोग पूछते थे कि अकेले बेटी को दिल्‍ली में क्‍यों भेज दिया

मोनिका के पिता ने बताया मुझे मेरी बेटी पर बहुत गर्व है, मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। दिल्‍ली में अकेले भेजा था तो गांव में लोग पूछते थे कि अकेले बेटी को दिल्‍ली में क्‍यों भेज दिया लेकिन पुलिस में नौकरी पाकर मेरी बेटी ने लट्ठ गाड दी। वहीं मोनिका की मां इमोशनल होकर बोलीं सबकी बेटियां मेरी छोरी जैसी हो। उन्‍होंने कहा मुझे मेरी बेटी पर विश्‍वास था कि मेरी बेटी दिल्‍ली जाकर बिगड़ेगी नहीं बल्कि हमारा नाम रोशन करेगी जो उसने किया।

अपने इस चैनल से कर रही छात्रों की मदद

बता दें मोनिका पूनिया Diligent SSCian नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती है, जिसमें सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अपडेट्स देकर उन्‍हें गाइड करती हैं। इसके साथ ही परीक्षा में सक्‍सेज होने के लिए क्‍या स्‍ट्रेटेजी बनाई जानी चाहिए। किन बुक को पढ़ा जाना चाहिए। कौन से टॉपिक्‍स हैं जिन्‍हे प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ा जाना चाहिए ये सारे अपडेट मोनिका देकर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लोगों की मदद कर रही हैं।

पूनिया के यूट्यूब चैनल पर 75 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं

मोनिका अपने वीडियो में स्‍ट्रेटचल के अलावा पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्‍ट किस तरह से होता हैं ये भी बताती हैं। दिल्‍ली पुलिस पास करने के बाद कि कौन से मॉक टेस्‍ट होती हैं। ये सभी जानकारी मोनिका अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को देती हैं। मोनिका पूनिया के यूट्यूब चैनल पर 67 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।

20 से अधिक सरकारी परीक्षा क्लियर कर चुकी हैं मोनिका

मोनिका ने अपने एक इंटव्‍यू में बताया था कि वो 20 से अधिक सरकारी परीक्षा क्लियर कर चुकी हैं। इंस्‍टाग्राम बॉयो के अनुसार वो परीक्षा की तैयारी करने वालों के साथ अपने एक्‍सपीरिएंस शेयर करके उनकी मदद करना चाहती हूं। मोनिका के यूट्यूब से सरकारी जॉब संबंधी परीक्षा से जुड़े टिप्‍स लेकर कई छात्रों को फायदा हो रहा है।

साढ़े तीन साल तक मोनिका ने नहीं मानी हार, करती रही प्रयास

मोनिका बताती है कि उन्‍होंने सरकारी नौकरी के लिए 2018 में ऑफ लाइन कोचिंग शुरू की। इसके बाद डिफेंस परीक्षा निकाली लेकिन उसमें हर बार पांच दिन तक होने वाले स्‍क्रीन टेस्‍ट में आउट हो गई। लेकिन मुझे समझ में आया कि मैंने इस असफला से सीखा कि कि मैंने क्‍या गलती की। उन्‍होंने बताया कि मैंने कई परीक्षा दी, इसके अलावा ssc cgl 2019 अटेंन्‍ड किया। अच्‍छे से तैयारी की थी लेकिन कुछ गलतियां की जिस कारण फाइलन में सलेक्‍शन नहीं हुआ था। मोनिका का मानना है कि मेहनत कभी खराब नहीं होती अपनी गलतियों को सुधार कर ssc cgl 2020 परीक्षा पास की साथ में सीपीओ क्लियर कर लिया था।साढ़े तीन साल तक 2018 से 31 जनवरी 2022 तक कड़ी मेहतन की और 31 जनवरी 2022 में ssc cgl 2020 में सब इंस्‍पेक्‍टर के लिए सलेक्‍शन हो गया। मोनिका ने बताया कोरोना के कारण 2020 की परीक्षा देर से हुई और परिणाम और हमारी ट्रेनिंग भी देर से हुई।