सुशांत को जब’रन फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड से गया निकाला, अर्जुन ने खेला था स्टार कार्ड

सु’शांत सिंह राजपूत  के नि’धन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपो’टि’ज्म को लेकर बहस हो रही है. आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए खु’लासे हो रहे हैं. अब उपन्यास लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) का एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने इस पोस्ट में फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ (Half Girlfriend) में सुशां’त सिं’ह राज’पूत  को कास्ट किए जाने की खबर लिखी थी. अब पोस्ट वाय’रल होने पर यूजर्स बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को निशा’ना बना रहे हैं.

चेतन भगत का पांच साल पुराना एक ट्वीट अ’चा’नक ट्विटर पर वाय’रल होने लगा है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को अपनी पुस्तक ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित फिल्म के मुख्य अभिनेता घोषित किया था।

नेटिजेंस अब भगत के ट्वीट को साझा कर रहे हैं और भाई-भतीजा’वाद की मदद से फिल्म में सुशांत को ह’टा’कर खुद आने के लिए अर्जुन कपूर को का दो’षी ठहरा रहे हैं। इस कारण बुधवार को अर्जुन कपूर ट्विटर पर ट्रें’ड में रहे।

साल 2015, 7 नवंबर को चेतन भगत द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट में लिखा है, ‘यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि सुशांत, मोहित द्वारा निर्देशित फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में लीड भूमिका निभा रहे हैं।’

फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ (Half Girlfriend) साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को चेतन भगत (Chetan Bhagat) की बुक हाफ गर्लफ्रेंड की कहानी पर बनाया गया था. चेतन भगत का जो ट्वीट वा’यरल हो रहा है, उसमें उन्होंने लिखा था: “यह बताते हुए काफी खुशी हो रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत मोहित सुरी के निर्देशन में बनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में लीड रोल करेंगे. शूटिंग 2016 से शुरू होगी.”

चेतन भगत (Chetan Bhagat) के इसी पोस्ट पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैन्स अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और बॉलीवुड में नेपो’टिज्म पर निशा’ना सा’ध रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र रहे सुशां’त सिं’ह राज’पूत ने 2002 में कॉलेज छोड़ दिया और मनोरंजन जगत में काम के लिए पहुंचे. शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर रहे सुशांत को 2009 में टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से लोकप्रियता मिली थी. यह धारावाहिक वर्ष 2009 से 2011 तक चला था जिसकी निर्माता एकता कपूर थीं. टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘काय पो छे !’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राबता’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में काम किया था. उनकी आखिरी फिल्म ‘ड्राइव’ थी, जो सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.