सुशां’त सिंह की आई फाइनल पोस्टमा’र्टम रिपो’र्ट, डॉक्टर्स ने किया ये खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत के नि’धन के बाद से कई सवाल उठाए जा रहे हैं. इस केस को सुलझाने के लिए बांद्रा पुलिस लगातार उनकी करीबियों से पूछताछ कर रहे हैं. सुशांत सुसा’इड के’स में एक नया अपडेट आया है. सुशांत के नि’धन के करीब 10 दिनों के बाद सुशांत की फाइनल पो’स्टमार्टम रिपो’र्ट सामने आ गई है.

इस रि’पोर्ट पर पांच डॉक्टर्स की एक टीम ने साइन किया है. इस रिपोर्ट में सभी डिटेल के साथ बताया गया है कि कैसे एक्टर की मौ’त हुई है. इससे पहले डॉक्टर्स ने शुरुआती पो’स्टमार्ट रि’पोर्ट दी थी, उसमे बताया गया था कि द’म घु’टने से सुशांत की मौ’त हुई है.

सुशांत सिंह राजपूत के फाइनल पोस्टमार्टम रि’पोर्ट के मुताबिक, एक्टर के शरीर पर किसी सं’घर्ष या बाहरी चो’ट के नि’शान नहीं पाए गए हैं. उनकी मौ’त का कारण फां’सी के कारण द’म घु’टने से होना बताया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, उनके नाखून भी साफ पाए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट रूप से आ;त्मह;त्या का मा’मला है और इसमें कोई सा’जिश नहीं है. इस रि’पोर्ट को तैयार करते वक्त काफी जांच की गई है.

पुलिस को अब विसरा रिपो’र्ट का इंतजार है. पुलिस ने इस मा’मले में अब तक 23 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. एक्टर की पहली पोस्टमार्टम रि’पोर्ट में भी कहा गया है कि फां’सी की वजह से एक्टर की द’म घु’टने से मौ’त हुई.

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने बांद्रा स्थित घर पर आ’त्मह’त्या कर ली थी. पुलिस को उनके घर से कोई सुसा’इड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि सुशांत पिछले कई महीनों से डिप्रे’शन में थे, जिसके लिए वो डॉक्टर से परामर्श भी ले रहे थे.

आपको बता दें कि सुशांत ने टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत ने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लू;टी.

एक्टर ने फिल्म ‘काय पो चे’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह शुद्ध देसी रोमांस, एम.एस धोनी, सोन चिरैया और छि’छोरे जैसी कई फिल्म में नजर आ चुके हैं. उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा है, जिसमें नजर आने वाले हैं. फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है.