11 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दा’वा किया कि उनके देश ने कोरो’ना वाय’रस की पहली वैक्सीन ‘Sputnik V’ तैयार कर ली है। साथ ही, पुतिन ने बताया कि उनकी एक बेटी को भी इस वै’क्सीन का डो’ज दिया गया है। अब, सो’शल मी’डिया पर दा’वा किया जा रहा है कि कोरो’ना वैक्सी’न की दूसरी डोज लेने के बाद पुतिन की बेटी की मौ’त हो गई है।
क्या है वा’य’रल-
सो’शल मी’डिया यू’जर्स एक आर्टि’कल शेयर करते हुए दा’वा कर रहे हैं कि को’रो’ना वै’क्सीन लगने के बाद पुतिन की बेटी की मौ’त हो गई है। 15 अगस्त को प’ब्लिश हुए इस आर्टि’कल के मुताबिक, पुतिन की बेटी को वै’क्सीन के साइ’ड इफेक्’ट्स हुए और उनकी मौ’त हो गई है। सू’त्रों के हवा’ले से दा’वा किया गया कि पुतिन की छोटी बेटी कटरीना को जब दूसरा डो’ज दिया गया तो उनके शरी’र का ताप’मान बढ़ गया और कुछ ही समय बाद उन्हें दौ’रा पड़ा। डॉक्टर वैक्’सीन के साइ’ड इफेक्’ट्स को नियंत्रित नहीं कर सके और 14 अगस्त की शाम क’टरीना को मृ’त घोषि’त कर दिया गया।
क्या है स’च-
वाय’रल दा’वे की पड़’ताल शुरू करते हुए इंटर’नेट पर कुछ कीव’र्ड्स की मदद से सर्च किया तो हमें ऐसे कोई रि’पोर्ट नहीं मिली, जो वा’यरल दा’वे की पुष्टि कर सके।पड़ता’ल जारी रखते हुए हमने रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खं’गा’ला, लेकिन वहां भी इस तरह की कोई खब’र नहीं दी गई है।
वहीं, वाय’रल आर्टि’कल जिस वेबसाइट में पब्लिश किया गया है, वह कुछ हफ्तों पहले ही शुरू किया गया है। एक टैरो कार्ड रीडर के एक यू-ट्यूब वीडियो ने भी इसी तरह का दा’वा किया था। हालांकि, कुछ समय बाद इस वी’डियो को डि’लीट कर दिया गया।
बताते चलें, 11 अगस्त को कोरोना वैक्सी’न के बारे में जानकारी देते समय राष्ट्रपति पुतिन ने बताया था कि जब उनकी बेटी को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया तो पहले दिन उसे 100.4 डिग्री बु’खार आया। बाद में यह गिरकर 98.6 डिग्री पर पहुंच गया। जब उसे वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया तो भी तापमान में हल्’का इजा’फा हुआ लेकिन फिर यह सामान्य हो गया।
वह ठीक है और अब उसके पास एंटी’बॉडी’ज हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पुतिन की कौन-सी बेटी को वैक्सीन दी गई है। पुतिन की दो बेटियों 35 साल की मारिया और 34 साल की कटरीना के पिता हैं।