लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों के लिए सोनू सूद किसी फरिश्ते जैसे बनकर आए हैं। जिस तरह वो देशभर में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड सितारे जहां अपनी आलीशान जिंदगी के लिए जाने जाते हैं वहीं सोनू सूद सड़कों पर उतरकर मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम करते हुए दिखे।
उन्होंने अपना एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। उन्हें लगातार जरूरतमंदों के मैसेज और फोन आ रहे हैं। अभी भी हजारों-लाखों की तादाद में लोग हैं जो घर जाने की बारी का इंतजार कर रहे हैं। इन लोगों की मदद के लिए सोनू सूद को दिन-रात काम करना पड़ रहा है।
लॉकडाउन में मजदूरों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद ना सिर्फ रील लाइफ में बल्कि अब रियल लाईफ में भी हीरो बन गए हैं. एक ट्विटर यूजर ने मुंबई लोकल ट्रेन का पुराना पास शेयर किया है. ये पास सोनू सूद ने 1997 में 420 रुपये में बनाया था. उस वक्त उनकी उम्र 24 साल की थी.
जिसने सच में संघर्ष किया हो उसे दूसरे लोगों की पीड़ा समझ में आती है ।@SonuSood कभी ₹420 वाली लोकल का पास लेकर सफर किया करते थे pic.twitter.com/fOW95KHQ2B
— Arvind Pandey (@ArvindP67820085) May 29, 2020
सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर के साथ लिखा, “सिर्फ वही आदमी जिसने संघर्ष किया है दूसरों की मुसीबत को समझ सकता है. अभिनेता कभी 420 रुपये वाले लोकल ट्रेन के पास से यात्रा करते थे.”
दिलचस्प बात ये है कि सोनू सूद भी अपने पुराने दिनों को भूले नहीं हैं. जवाब में उन्होंने लिखा, “जिंदगी गोल है.”
लोकल ट्रेन के पास का टिकट वायरल
Life is a full circle ⭕️ https://t.co/XTVp1ysRaz
— sonu sood (@SonuSood) May 29, 2020
कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन में हजारों बिहार और यूपी के मजदूर मुंबई में फंस गए थे. मुसीबत की घड़ी में सोनू सूद ने उनकी घर वापसी को सुनिश्चित करने के लिए बसों का इंतजाम किया. घर पहुंचने के बाद सोनू सूद को मजदूर किसी मसीहा से कम नहीं लगे.
एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने खुद स्वीकार किया था उन्हें मजदूरों की मदद इसलिए करनी पड़ रही है क्योंकि कभी वो भी प्रवासी थे. उन्होंने बताया था कि काम की तलाश में उन्हें मुंबई आना पड़ा था. इसलिए उन्हें अजनबी जगह पर प्रवासियों के दर्द का एहसास है.