सोनू सूद के संघर्ष के दिनों का ये फोटो हो रहा वायरल, फैंस ने दिए ये रिएक्शन

लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों के लिए सोनू सूद किसी फरिश्ते जैसे बनकर आए हैं। जिस तरह वो देशभर में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड सितारे जहां अपनी आलीशान जिंदगी के लिए जाने जाते हैं वहीं सोनू सूद सड़कों पर उतरकर मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम करते हुए दिखे।

उन्होंने अपना एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। उन्हें लगातार जरूरतमंदों के मैसेज और फोन आ रहे हैं। अभी भी हजारों-लाखों की तादाद में लोग हैं जो घर जाने की बारी का इंतजार कर रहे हैं। इन लोगों की मदद के लिए सोनू सूद को दिन-रात काम करना पड़ रहा है।

लॉकडाउन में मजदूरों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद ना सिर्फ रील लाइफ में बल्कि अब रियल लाईफ में भी हीरो बन गए हैं. एक ट्विटर यूजर ने मुंबई लोकल ट्रेन का पुराना पास शेयर किया है. ये पास सोनू सूद ने 1997 में 420 रुपये में बनाया था. उस वक्त उनकी उम्र 24 साल की थी.

सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर के साथ लिखा, “सिर्फ वही आदमी जिसने संघर्ष किया है दूसरों की मुसीबत को समझ सकता है. अभिनेता कभी 420 रुपये वाले लोकल ट्रेन के पास से यात्रा करते थे.”

दिलचस्प बात ये है कि सोनू सूद भी अपने पुराने दिनों को भूले नहीं हैं. जवाब में उन्होंने लिखा, “जिंदगी गोल है.”

लोकल ट्रेन के पास का टिकट वायरल

कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन में हजारों बिहार और यूपी के मजदूर मुंबई में फंस गए थे. मुसीबत की घड़ी में सोनू सूद ने उनकी घर वापसी को सुनिश्चित करने के लिए बसों का इंतजाम किया. घर पहुंचने के बाद सोनू सूद को मजदूर किसी मसीहा से कम नहीं लगे.

एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने खुद स्वीकार किया था उन्हें मजदूरों की मदद इसलिए करनी पड़ रही है क्योंकि कभी वो भी प्रवासी थे. उन्होंने बताया था कि काम की तलाश में उन्हें मुंबई आना पड़ा था. इसलिए उन्हें अजनबी जगह पर प्रवासियों के दर्द का एहसास है.