एक्टर सोनू सूद के नाम पर पैसा ऐंठ रहे लोग, अभिनेता ने लोगों को चेताया

लॉकडाउन के बीच एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे. वो मुंबई में फंसे कई मजदूरों को उनके घर तक पहुंचा रहे हैं. इसी बीच कई लोग सोनू सूद का नाम लेकर लोगों से पैसा ऐंठने का काम कर रहे हैं. सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया और मजदूरों को आगाह किया. साथ ही सोनू सूद ने कहा कि जो भी सेवा वो श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क.

सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने किया पोस्ट

सोनू सूद ने लिखा- दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.

आगे सोनू ने कुछ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों, कुछ लोग आपकी ज़रूरत का फ़ायदा उठाने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे. जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए.

मालूम हो कि सोनू सूद हजारों मजदूरों को अबतक उनके घर पहुंचा चुके हैं. अपने घर सही सलामत पहुंचने के बाद लोग सोनू सूद का धन्यवाद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सोनू का आभार जताते हुए अपने वीडियो और मैसेज शेयर कर रहे हैं.

कुछ लोगों ने सोनू सूद को भगवा’न का दर्जा दे दिया है. हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया था जिसमें वो सोनू सूद की पूजा कर रहा था. इस पर सोनू सूद ने रिप्लाई करते हुए कहा था-अरे भाई ऐसा मत कर माँ से कहना मेरे लिए भी रोज़ दुआ मांग ले. सब सही हो जाएगा.