बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक कई मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में काफी मदद की है. इतना ही नहीं, उन्होंने मजदूरों के खाने-पीने का भी बखूबी इंतजाम किया. ऐसे में सभी सोनू सूद की खूब तारीफ हो रही हैं.
लगातार लोग ट्विटर के जरिए भी सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं. लोग एक्टर को टैग करके ट्वीट कर रहे हैं, और उनसे मदद मांग रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने सोनू सूद को लेकर लिखा कि आप 24 घंटे लोगों की मदद में लगे रहते हैं, आपको नींद नहीं आती क्या? इस पर एक्टर ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.
एक बार सब घर पहुँच जाएँ। फिर आराम से सोएँगे। https://t.co/zod6VZGZN1
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020
दरअसल, एक्टर सोनू सूद को टैग करते हुए एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, “सोनू सूद सर आपको नींद नहीं आती क्या?? दिन हो या रात आप सभी के मैसेज का रिप्लाई करते हैं, 24 घंटे सेवा के लिए तैयार रहते हैं लोगों कीं. आज आप लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं. शुक्रिया सर.”
लड़की के ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, “एक बार सब घर पहुंच जाएं, फिर आराम से सोएंगे.”
सोनू सूद का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी सोनू सूद से कई यूजर ने उनके घर पहुंचाने के लिए या उनका आभार जताने के लिए ट्वीट किये, जिसपर एक्टर ने सादगी से रिप्लाई भी किया.
लोगों को घर पहुंचाने के अलावा सोनू सूद ने अपना जुहू में स्थित होटल भी डॉक्टर्स और कोरोना वॉरियर्स के लिए खोल दिया था, जिसमें आकर वे आराम से रह सकें. बता दें कि सोनू सूद के इस कदम के लिए लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. इतना ही नहीं, बिहार में एक जगह पर लोगों ने उनके लिए मूर्ति बनवाने की भी ठान ली थी.