15 साल में सिनोया गाँधी की संपत्तिमें हुआ इतना इज़ाफा, जानें क्या है कांग्रेस अंध्यक्ष की कमाई का जरिया

राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पत्नी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi )की संपत्ति में 15 साल में 12 गुना का इजाफा दर्ज किया गया है। भले ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के हाथों में कांग्रेस की कमान थमा चुकी सोनिया इन दिनों राजनीति में बहुत सक्रिय न हों, लेकिन सोनिया गांधी की प्रॉपर्टी ( Sonia Gandhi Property ) के ग्राफ में तेज चढ़ान नजर आता है।

सोनिया के पास अपना खरीदा न घर है न कार। 2004 से 2019 के बीच चुनाव आयोग को पेश की गई संपत्ति ब्योरे के आधार पर आइए जानें की सोनिया की संपत्ति में कब-कब कितना इजाफा हुआ और उनकी कमाई का जरिया क्या-क्या है।

सोनिया गांधी के 2019 में चुनाव आयोग को पेश किए गए संपत्ति के हलफनामे में उनकी संपत्ति करीब पौने 12 करोड़ रुपए के आसपास है। 2004 के संपत्ति ब्योरे से तुलना करें तो करीब 12 गुना उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है।

चार लोकसभा चुनावों के इनकम एफिडेविट के अनुसार सोनिया गांधी 2004 में करीब 85,68,694 रुपए थी। 2009 में सोनिया की संपत्ति में 1,37,94,768 रुपए की संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग के सामने पेश किया गया था। 2014 में सोनिया गांधी की संपत्ति में 8 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और कुल संपत्ति करीब 9,28,95,288 रुपए पहुंच गई थी।

सत्ता से ह’टते ही संपत्ति बढ़ने का ग्राफ नीचे को आने लगा और 2014 से 2019 के बीच सोनिया की प्रोपर्टी में सिर्फ 2.53 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। 2019 ने चुनाव आयोग को सोनिया गांधी ने 11,82,63,916 रुपए की संपत्ति का ब्योरा दिया था।

सोनिया गांधी के पास सोने-चांदी के अलावा कई बांड हैं और एग्रीकल्चर जमीन हैं। इन सबसे ही इनकी कमाई बढ़ती है, जैसा कि हलफनामे में बताया जाता है। सोनिया गांधी के पास 88 किलो चांदी है। वहीं सोना 1267.30 ग्राम है। सोनिया गांधी ने अपना पीपीएफ अकाउंट भी खुलवाया हुआ है, जिसमें 72,25,414 रुपए जमा है।

सोनिया गांधी ने पीपीएफ में परंपरागत निवेश के साथ कई कंपनियों के शेयर्स और बांड में निवेश किया हुआ है। जिसमें रिलायंस जैसी बड़ी कंपनी का नाम भी शामिल है। सोनिया ने 2,75,39,505 रुपए का निवेश बांड और शेयरों में किया हुआ है।

जिसमें मारुति, एचडीएफसी, कोटक, मोतीलाल ओसवाल, रिलायंस, नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडियन रेलवे जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। सोनिया गांधी के पास दिल्ली में अपना घर नहीं हैं, लेकिन एग्रीकल्चर लैंड जरूर ली है। दिल्ली के डेरामंडी गांव में उनके नाम पर तीन बीघा जमीन है, जिसकी कीमत 5,88,81,813 रुपए हैं। जबकि दिल्ली के महरौली के पास सुल्तानपुर गांव में 12 बीघा जमीन सोनिया के नाम पर है। जिसकी कीमत 1,40,79,980 रुपए है।