संसद में हंगामे पर कांग्रेस की तरफ से आया बड़ा बयान, कहा- सरकार पेगासस पर जवाब दे, अगले मिनट चला देंगे…

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘संसद तत्काल चलेगी, अगले मिनट चलने लगेगी, लेकिन एक छोटी सी चीज सरकार को करनी प’ड़ेगी. वो यह है कि सरकार को दो सवालों का जवाब देना होगा. पहला यह कि क्या सरकार ने पेगा’सस स्पाई’वेयर खरीदा? दूसरा यह कि क्या व्यक्ति विशेष के खि’लाफ इसका उपयोग किया गया और अगर हां तो उनके नाम बताइए.’’

उन्होंने आरो’प लगाया, ‘‘सरकार इस पर चर्चा नहीं चाहती है. सरकार के पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है.’’ पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरो’ध बना हुआ है. उन्नीस जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है.

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार पेगासस जासूसी प्रकरण पर कुछ सवालों के जवाब दे, तो संसद की कार्यवाही अगले मिनट चलने लगेगी, लेकिन वह इस मु’द्दे पर चर्चा से भाग रही है क्योंकि उसके पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है.

 

विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरो’ध ख’त्म होगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पेगासस जासूसी मा’मले पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की, जबकि सरकार ने इस मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है.

इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को केंद्र सरकार पर क’टाक्ष करते हुए कहा कि वह महंगाई जैसे मु’द्दों पर संसद में चर्चा से भाग रही है. उन्होने ट्वीट किया, ‘‘ वे “आप आम कैसे खाते हैं” जैसे सवालों के आदी हैं, इसलिए बढ़ती महंगाई जैसे आमजनों को परेशान करने वाले सवालों पर संसद में चर्चा करने से डरते हैं.’’