कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है जिसके चलते खेल गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक है. ऐसे में क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के सहारे फैन्स का खूब एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना का नाम भी जुड़ गया है.
यू-ट्यूब शो डबल ट्रबल में में मंधाना ने साथी क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज के साथ बातचीत की और कई यादें फैन्स के साथ शेयर की है. इस शो में मंधाना ने जेमिमा से एक यादगार किस्सा भी शेयर किया जब वो अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का सामना किया था और कैसे उनकी जांघ पर चोट आई थी जिसके बाद लगभग 10 दिन तक उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था.
शो में मंधाना ने कहा, बेंगलोर में रिहैब की प्रक्रिया के दौरान मैंने शमी भईया की गेंदबाजी पर बल्लेबाजी का अभ्यास करने की कोशिश की, अभ्यास के दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहे थे, भले ही उनके लिए यह धीमी रफ्तार से फेंकी गई गेंद थी लेकिन मेरे लिए यह काफी तेज थी. हमें इतनी तेज गेंद पर बल्लेबाजी करने की आदत नहीं था. शमी भईया ने मुझसे कहा था कि वो गेंद करते समय मेरे शरीर पर की तरफ नहीं फेंकेंगे.
ऐसे में जब मैं उनकी गेंदबाजी का सामना कर रही थी तो शुरूआत के गेंद को खेलने से चूक गई. लेकिन उसी ओवर में उनकी एक गेंद मेरी जांघ पर जा लगी और फिर मुझे 10 दिनों कर क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. मंधाना ने चैट के दौरान बताया कि गेंद लगने से मेरी जांघ 10 दिनों तक सूजी रही थी.
गौरतलब है कि मंधाना ने अपने करियर में अबतक 51 वनडे में 2025 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 75 टी-20 इंटरनेशनल में 75 मैचों के दौरान कुल 1716 रन बना पाने में सफल रहीं हैं. मंधाना ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 12 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है.