स्मृति ईरानी ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से किया सबको हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने 2000-2008 तक टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में तुलसी विरानी की भूमिका निभाकर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी.उन्हें घर-घर में लोग पहचानते थे. राजनीति में जाने और केंद्रीय मंत्री के पद पर होने के बाद भी स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वे कुछ ऐसे पोस्ट करती हैं, जिससे वे चर्चा में आ जाती हैं. सोमवार को उन्होंने एक सेल्फी शेयर की.

इसमें उन्होंने अपनी तीन फोटो का एक कोलाज बनाया है. पहली फोटो में वे ईयररिंग पहने दिख रही हैं, जबकि दूसरी वे नोज रिंग पहनी और तीसरी फोटो में मास्क पहने दिख रही हैं.उन्होंने लिखा है कि, मंडे मंत्र- ‘ईयररिंग्स और नोज रिंग पहनो या न पहनो, मास्क अवश्य पहनो, क्योंकि दो गज दूरी, मास्क है जरूरी’. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और वैक्सीनेशन कराने की अपील की है.

स्मृति ईरानी की इंस्टाग्राम पोस्ट.

स्मृति की पोस्ट पर नेटिजेंस ने एक से बढ़कर कमेंट किए हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि, ‘असली स्मृतिबेन वापस आ गईं हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘वेट लॉस के बाद नए लुक में आप.’ तीसरी यूजर ने लिखा है कि, ‘क्या ट्रांसफॉर्मेशन है मैम, यह बहुत प्रेरणादायक है.’

इससे पहले 23 जून 2021 को भी उन्होंने एक सेल्फी शेयर की थी. स्मृति ने इंस्टाग्राम पर वह इमेज शेयर की थी, जिसमें वह कुछ वजन कम करती नजर आ रही थीं. फोटो में स्मृति ईरानी ऑफ व्हाइट और ग्रीन ड्रेस में नजर आ रही थीं, उन्होंने नो-मेकअप लुक चुना था और अपने बालों को ढीला रखा था. उन्होंने अपनी इमेज के साथ कैप्शन में लिखा था- ‘बीन ए व्हाइल.’

उनके इस पोस्ट पर सेलेब्स ने रिएक्शन दिया था. साथ ही साथ स्मृति के फैंस ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी. प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने लिखा था ‘थिन’. इसके साथ ही उन्होंने एक फायर इमोजी शेयर की थी.

स्मृति ने दिल वाला इमोजी शेयर कर इसका जवाब दिया था. एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने भी इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी शेयर किए थे. 2000 में स्मृति ने ‘आतिश’ और ‘हम हैं कल आज और कल’ के साथ टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उन्होंने ‘कविता’, ‘रामायण’, ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान’, ‘विरुध’ और मेरे अपने में भी अभिनय किया है.