देश की सबसे खूबसूरत IAS अफसर, 23 साल की उम्र में बनीं IAS, जनता बीच है काफी लोकप्रिय

आज हम आपको एक ऐसे आईएएस की कहानी बताने वाले हैं जो कि देश की सबसे खूबसूरत आईएएसए ह।इस IAS को ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से जाना जाता है। स्मिता सभरवाल की हम बात कर रहे हैं. आपको बता दें कि इनकी सोशल मीडिया पर बहुत ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

अब बता दे कि स्मिता सभरवाल को पीपल ऑफिसर कहा जाता है और इन्होंने अपने मेहनत के बदौलत या बड़ा मुकाम हासिल किया है और आज पूरे देश में इनका बहुत ही ज्यादा नाम है।

स्मिता सभरवाल साल 2000 की टॉपर है और उन्होंने 2000 में चौथी रैंक हासिल की है। बात अगर इनके पर्सनल लाइफ की करें तो यह एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी कर्नल पीके दास और पूर्वी दास की बेटी है।

आपको बता दें कि इन्होंने अपनी पढ़ाई 9वी तक हैदराबाद से किया है क्योंकि इनके पिता आर्मी ऑफिसर थे यही वजह थी कि वह जगह जगह रह कर अपनी पढ़ाई पास की है। पहली प्रयास में तो यह हार गई थी लेकिन दूसरे प्रयास में इन्होंने यूपीएससी जैसे एग्जाम को पास कर दिखाएं।

आज तक इनकी जहां जहां पोस्टिंग हुई है इन्होंने बहुत ही नाम कमाया है। अब इनका नाम पीपल्स अधिकारी वाली हो गई है और यह जहां भी जाती हैं बहुत ही ज्यादा नाम कम आती है साथ ही साथ लोग इनकी बहुत ही ज्यादा इज्जत करते हैं।

आपको बता दें कि यह देश की सबसे खूबसूरत आईएएस ऑफिसर मानी जाती है साथ ही साथ इनकी खूबसूरती के साथ-साथ इनके अच्छे कार्यों के कारण भी खूब चर्चा की जाती है।

जानें कौन है IAS ऑफिसर स्मिता सबरवाल: परिवार: 19 जून 1977 में दार्जिलिंग में जन्‍मी स्मिता सबरवाल कर्नल प्रणब दास की बेटी हैं। स्मिता ने आईपीएस ऑफिसर डॉक्‍टर अकुन सबरवाल से शादी की है, उनके दो बच्‍चे नानक और भुविश हैं। करियर: कॉमर्स से ग्रेजुएट स्मिता ने महज 23 साल की उम्र में IAS परीक्षा पास कर ली थी और उन्हें ऑल इंडिया रैंकिंग में चौथा स्थान मिला था।

स्मिता सबरवाल की पहली नियुक्ति चित्तूर जिले में बतौर सब-कलेक्टर हुई और फिर आंध्र प्रदेश के कई जिलों में एक दशक तक काम करते रहने के बाद उन्हें अप्रैल, 2011 में करीमनगर जिले का डीएम बनाया गया।

यहां उन्होंने हेल्थ केयर सेक्टर में ‘अम्माललाना’ प्रोजेक्‍ट की शुरुआत की। इस प्रोजेक्‍ट की सफलता के चलते स्मिता को प्राइम मिनिस्टर एक्सीलेंस अवार्ड भी दिया गया। स्मिता के करीमनगर में बतौर डीएम तैनात रहने के दौरान ही करीमनगर को बेस्ट टाउन का भी अवॉर्ड भी मिल चुका है।

स्मिता तेलंगाना की पहली ऐसी महिला है जो मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात हुई. उन्होंने IPS डॉक्‍टर अकुन सबरवाल से शादी की है और उनके 2 बच्‍चे नानक और भुविश हैं. उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए काफी काम किया है. ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए हैं.