बिहार के स्कूल किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामला सरकारी स्कूल की कक्षा में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना देखने का है, वह भी सरकारी संसाधनों के इस्तेमाल से। सवाल सीवान जिले का है, जहां सोशल प्लेटफॉर्म (Siwan School Viral Video) पर स्कूल का वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पब्लिक स्कूल के इंटेलीजेंट क्लासरूम का दरवाजा बंद कर शिक्षक भोजपुरी के एलईडी गाने बजाकर मस्ती कर रहे हैं.
बच्चों की पढ़ाई छोड़कर शिक्षिका भोजपुरी ले ला पुदीना का सुपरहिट गाना देखने में व्यस्त हैं. मामले की जानकारी ग्रामीणों को होते ही सभी लोग इसका विरोध करने पहुंच गए। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों और ग्रामीणों के बीच बहस शुरू हो गई।
ग्रामीणों ने शिक्षकों से वीडियो देखने के बारे में पूछा तो वे भ्रमित हो गए और धमकी देने लगे। यह वीडियो सिवन के अंदर प्रखंड के चकरी गांव के हायर हाई स्कूल का है. वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है, जो सोशल नेटवर्क पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि शिक्षक छात्रों के लिए बनाई गई बुद्धिमान कक्षा में इस तरह की कार्रवाई कैसे कर सकता है।