सुशां’त सिं’ह राज’पूत के सु’साइड ने देश भर में लोगों को झ’क’झो’र कर रख दिया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ही साथ कई फैंस भी सु’शांत की आक’स्मि’क मौ’त से हैरत में हैं. सुशां’त के सु’साइड के 10 दिनों बाद टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने भी आ’त्म’ह’त्या कर ली है. महज 16 साल की उम्र में उन्होंने इस खत’र’नाक कदम को उठाया है और अब तक उनके सु’साइड की वजह नहीं पता चल पाई है.
सिया ने छह दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि पंजाबी रैपर बोहेमिया और सिंगर जेएस अटवाल अपना लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज कर चुके हैं. सिया ने इस गाने पर परफॉर्म भी किया था. सिया ने 19 घंटे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसी सॉन्ग को एक बार फिर शेयर किया है. जाहिर है, उनके पोस्ट्स देखकर नहीं कहा जा सकता है कि सिया किसी तरह के त’नाव या स्ट्रेस से गुजर रही थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिया ने पिछली रात अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से किसी प्रोजेक्ट को लेकर बात की थी. अर्जुन ने बताया कि सिया ठीक थीं और परे’शान भी नहीं लग रही थीं और उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है कि सिया ने ये कदम क्यों उठाया. गौरतलब है कि सिया उभरती हुई टिकटॉक स्टार थीं और उनके इंस्टाग्राम पर भी उनके हजारों फॉलोअर्स थे.
बॉलीवुड और एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री के लिए मु’श्किल चल रहा समय
गौरतलब है कि ये साल बॉलीवुड और एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री के लिए बेहद निरा’शा’जनक साबित हुआ है. अप्रैल महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे सितारों ने दुनिया को अल’वि’दा कह दिया था. वही जून के महीने में यंग स्टार सु’शां’त सिं’ह रा’जपूत ने सु’साइड कर लिया था और अब सिया के सु’साइड से भी फैंस के बीच शो’क का माहौल है.