पंजाब कांग्रेस: कश्मीर और इंदिरा गाँधी पर ऐसा विवादित बयान देने वाले सिद्धू के ख़ास का आया इस्तीफ़ा

पंजाब राज्‍य कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sigh Sidhu)  के सलाहकार मालविंदर माली ( Malvinder Singh Mali) ने इस्तीफा दे दिया है. अपने वि’वादित बयानों के लिए सुर्खियां बटोरने वाले माली ने एक प्रेस बयान जारी करके उन्‍होंने यह जानकारी दी. उन्‍होंने बयान में कहा ‘मैं नवजोत सिंह सिद्धू को सलाह देने के लिए दी गई सहमति को वापस लेने का नम्रता के साथ ऐलान करता हूं.

अगर मेरा कोई जानी नुकसान होता है तो इसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर विजय इंद्र सिंगला, पंजाब के सांसद मनीष तिवारी, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल, पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया और बीजेपी के सुभाष शर्मा, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और जरनैल सिंह जिम्मेदार होंगे.’

प्यारे लाल गर्ग और मालविंदर माली हा’ल ही में सिद्धू की टीम में शामिल हुए थे.  एक फेसबुक पोस्ट में मालविंदर माली ने कहा था कि भारत और पा’किस्तान दोनों अवै’ध रूप से कश्मीर पर क’ब्जाधारी हैं.माली ने कथित तौर पर दा’वा किया था कि ‘‘ कश्मीर, कश्मीरी लोगों का देश है” जबकि एक अन्य सलाहकार प्यारे लाल गर्ग ने पा’किस्तान की आलोचना करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की निंदा की थी.

 

नवजोत के सलाहकारों के ऐसे बयानों को लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. उन्‍होंने कहा था कि नवजोत सिंह को अपने सलाहकारों को ब’र्खास्त कर देना चाहिए और अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो पार्टी उन्हें बर्खा’स्त कर देगी. NDTV से बात करते हुए हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस के नए प्रमुख को स्पष्ट संदेश दिया था. रावत का यह संदेश मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खि’लाफ वि’द्रोह के एक नए विस्फो’ट के बाद आया था. उन्होंने सिद्धू के सलाहकारों की टिप्पणी को गलत मानसिकता वाला करा’र दिया था.