को’रोनावायरस महामा’री दुनिया भर में अब तक 3 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुकी है. लगभग 180 देश इस वायरस से पीड़ित हैं. इसमें फ्रंटलाइव वॉरियर्स, कार्यकर्ता, क्रिकेटरों, मशहूर हस्तियों, राजनेताओं और व्यापारियों के बीच कई लोग वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए आगे आए हैं. पाकिस्तान में भी अब तक दर्ज लगभग 39,000 मामले सामने आए हैं.
ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेटर, पूर्व और वर्तमान, किसी भी तरह से इन कठिन समय के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जहां उनमें से कुछ लोगों की देखभाल करने के लिए भोजन और आवश्यक चीजें वितरित कर रहे हैं.
वहीं कुछ अपने क्रिकेट के यादगार लम्हे को नीलाम कर धन इकट्ठा कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर भी अब इसमें शामिल हो गए हैं और उन्होंने शाहरुख खान के जरिए हस्ताक्षर किए जाने वाले केकेआर हेलमेट को अब दान में दे दिया है.
पाकिस्तान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी ऐसम-उल-हक कुरैशी इस महामारी के दौरान गरीब लोगों की मदद करने के लिए ‘स्टार्स अगेंस्ट हंगर ’अभियान चला रहे हैं. वह इस अवधि में आर्थिक रूप से प्रभावित लोगों के लिए अपने राहत प्रयासों के एक भाग के रूप में एथलीटों को जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. और शोएब अख्तर ने अपनी सबसे बेशकीमती यादगार चीजों को अब दान करने का फैसला किया है.
पाकिस्तान के टेनिस खिलाड़ी ऐसम-उल कुरैशी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. ऐसम ने सोशल मीडिया पर अख्तर के साथ तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘शुक्रिया अख्तर भाई अपना यह खास हेलमट दान देने के लिए जो 15 साल पहले शाहरुख खान ने साइन करके आपको दिया था जब आप मैन ऑफ द मैच बने थे. अख्तर ने कहा, ‘यह दान एक खास वजह के लिए है.’
You're welcome @aisamhqureshi . Its going for a great cause. https://t.co/LmlYKf8ejb
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 16, 2020
बता दें कि 2008 में शोएब अख्तर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. उन्होंने एक मैच में अपने अकेले के दम पर टीम को जीत दिलाई थी. अख्तर की घातक गेंदबाजी ने दिल्ली को 110 रन पर ही रोक दिया. शोएब अख्तर ने उस मैच में 3 ओवर में 11 रन देकर चार अहम विकेट लिए थे.